NEWS : सीएम शिवराज की प्रदेश को बड़ी सौगात, हर ब्लाक में गाय एम्बुलेंस सेवा होगी शुरू, जिसमे दुर्घटनाग्रस्त पशुओं के इलाज में दी जाएगी प्राथमिकता, पढ़े खबर
सीएम शिवराज की प्रदेश को बड़ी सौगात, हर ब्लाक में गाय एम्बुलेंस सेवा होगी शुरू, जिसमे दुर्घटनाग्रस्त पशुओं के इलाज में दी जाएगी प्राथमिकता,
मध्य प्रदेश में गाय और अन्य पशुओं के इलाज के लिए एम्बुलेंस सेवा शुरू होने जा रही है, इसके लिए प्रदेश के हर ब्लॉक में एम्बुलेंस दी जाए गी, एंबुलेंस में पशु चिकित्सक और कंपाउंडर भी तैनात किए गए हैं, 1962 नंबर पर कॉल करते ही बीमार या दुर्घटनाग्रस्त गाय के इलाज के लिए एम्बुलेंस मौके पर पहुंच जाएगी,
मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक जिले को 7 से 8 गाय एम्बुलेंस मिलेगी, वहीं चलित पशु चिकित्सक यूनिट के लिए शासन द्वारा फैब्रिकेटेड गाड़ियां उपलब्ध कराई जाएगी, 12 मई को मुख्यमंत्री चौहान प्रदेश सौगात देने जा रहे है,इन गाड़ियों का संचालन कलेक्टर की अध्यक्षता वाली पशु कल्याण समिति करेगी,
इसमें 406 गाय एम्बुलेंस शामिल है, वहीं 406 पशु चिकित्सक, ड्राइवर और क्लीनर आउटसोर्स किए गए है, प्रत्येक एंबुलेंस को हर महीने 35 हजार दवाइयों के लिए और 33 हजार डीजल के लिए दिए जाएंगे, जिसमे सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त पशुओं के इलाज को प्राथमिकता दी जाएगी, इसके लिए राज्य स्तर पर एक कॉल सेंटर बनाया गया है, इस कॉल सेंटर में 15 कॉल एग्जीक्यूटिव और 5 पशु चिकित्सक तैनात रहेंगे,