BIG NEWS : व्यापार-व्यवसाय किए बंद, और श्रीराम की भक्ति में लीन हुए नगरवासी, जब शुरू हुई महाप्रसादी, तो पहुंचे हजारों लोग, रामपुरा में हुए इस भव्य आयोजन ने छोड़ी छाप, पढ़े रुपेश सारू की ये खबर

व्यापार-व्यवसाय किए बंद

BIG NEWS : व्यापार-व्यवसाय किए बंद, और श्रीराम की भक्ति में लीन हुए नगरवासी, जब शुरू हुई महाप्रसादी, तो पहुंचे हजारों लोग, रामपुरा में हुए इस भव्य आयोजन ने छोड़ी छाप, पढ़े रुपेश सारू की ये खबर

नीमच। आयोध्या में हिन्दूओं के आराध्य देव श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को एक वर्ष पूरा हो गया है। जिसे देशभर में वर्षगांठ के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में रामपुरा नगर भी भक्तिमय हो गया, और यहां के रहवासी भी श्रीराम की भक्ति में पूरी तरह से लीन है। 

रामलला की आस्था के इसी क्रम में रामुपरा नगर में रोजाना सुबह रामभक्तों द्वारा रामधुन निकाली जा रही थी। बुधवार की शाम सर्व हिन्दू समाज द्वारा एकजुट होकर रामधुम निकाली गई, जिसके बाद गुरूवार को नगर के सर्व हिन्दू समाज ने अपना व्यापार-व्यवसाय बंद रख आर्थिक दान सहयोग से सब्जी मंडी प्रागण में भव्य राम रसोड़े का भी आयोजन किया गया। 

जिसमे नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के भक्त पहुंचे, और इस महाप्रसादी को अंतर मन से ग्रहण किया। महा प्रसादी का आयोजन सुबह 11 बजे भगवान राम की आरती के बाद शुरू हुआ, जो दिनभर चला। आयोजन में महिलाओं-पुरूषों, युवाओ और बच्चों सहित अन्य सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।