BIG REPORT : नीमच मंडी का नामी पोस्ता व्यापारी लापता, मोबाइल बंद, और आखरी बार यहां दिखाई दिया कैमरे में, बघाना थाने भी पहुंची शिकायत, टीमें निकली तलाश में, आखिर कहां गया लोकेश...! पढ़े हमारी ये रिपोर्ट
नीमच मंडी का नामी पोस्ता व्यापारी लापता, मोबाइल बंद
रिपोर्ट- अभिषेक शर्मा / महेंद्र अहीर
नीमच। प्रदेश के सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी नीमच के एक व्यापारी के लापता होने की बड़ी खबर सामने आई है। जिसके बाद पूरी कृषि मंडी में हड़कंप मच गया, और व्यापारी के लापता होने की चर्चाएं मंडी परिसर सहित क्षेत्र में होने लगी। हालांकि इस युवा व्यापारी के लापता होने की शिकायत परिजनों ने बघाना थाने में की, और फिर पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मंडी में मौजूद आदि इंटर नामक फर्म के संचालक गौतम भंसाली का 32 वर्षीय बेटा लोकेश भंसाली गुरुवार सुबह से लापता हो गया। लोकेश भंसाली से जब परिजनों संपर्क करना चाहा, तो उसका मोबाइल भी बंद आया। फिर उसकी तलाश भी विभिन्न स्थानों पर की गई, लेकिन जब लोकेश का कोई पता नहीं चला, तो परिजन बघाना थाने पहुंचे, और लापता लोकेश की गुमशुदगी दर्ज कराई।
वहीं बघाना थाने से मिली जानकारी के अनुसार, लापता लोकेश के परिजनों ने गुरुवार को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई, फिर पुलिस ने जांच शुरू की, और मामले में जांच-पड़ताल करने के साथ ही संबंधित मार्गो के कैमरे खंगाले। जिसमें देखा गया कि, लोकेश ने रेलवे स्टेशन की टिकट खिड़की से पहले टिकट लिया, और फिर प्लेटफार्म नंबर दो से उदयपुर तरफ जाने वाली ट्रेन में बैठा।
बताया जा रहा है कि, लापता लोकेश का नंबर भी बंद है, और दूसरे नंबर की लोकेशन से पुलिस लोकेश को खोजने के प्रयास में जुटी हुई है। वहीं पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में टीमों का गठन भी किया गया है, जो राजस्थान भी रवाना की गई। लगातार टीमें लोकेश को ढूंढ़ने के प्रयास में लगी है।