BIG BREAKING: मूसलाधार बारिश के बाद सामने आई रतनगढ़ घाट सेक्शन की हकीकत, पानी के साथ बहा मार्ग का ये छोर, मची अफरा-तफरी, जब ठेकेदार से किया संपर्क, तो...! पढ़े ये खबर

मूसलाधार बारिश के बाद सामने आई रतनगढ़ घाट सेक्शन की हकीकत

BIG BREAKING: मूसलाधार बारिश के बाद सामने आई रतनगढ़ घाट सेक्शन की हकीकत, पानी के साथ बहा मार्ग का ये छोर, मची अफरा-तफरी, जब ठेकेदार से किया संपर्क, तो...! पढ़े ये खबर

रिपोर्ट- संतोष गुर्जर 

नीमच। मूसलाधार बारिश के बीच जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां निर्माणधीन घाट सेक्सन की पुलियां तेज बारिश में ही क्षतिगस्त हो गई, और उसका मलवा रतनगढ़ की और आ गिरा। बताया जा यह मुख्य मार्ग है, जो रतनगढ़ नगर को सिंगोली रोड़ से जोड़ता है। जैसे ही यह हादसा हुआ, तो स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। 

जानकारी के अनुसार रतनगढ़ सिंगोली घाट सेक्शन पर एक और पहाड़ी इलाका है, जिसके पानी की निकासी के लिए रोड़ के एक से दुसरे छोर तक नीचे की और से पाइप निकाले गए। अब पहले छोर पर तो पहाड़ी क्षेत्र है, तो वहां क्षतिग्रस्त होने जैसी कोई बात ही नहीं है, लेकिन दुसरे छोर पर रोड़ को मजबूत बनाने के लिए जो पुलियानुमा ढलान तैयार की गई थी। उसका मलबा नीचे आ गिरा। हिन्दी खबरवाला तक पहुंची तस्वीर में रोड़ के नीचे दबा पाइप साफतोर पर दिखाई भी दे रहा है। अगर निर्माण के दौरान इस और ध्यान नहीं दिया गया, तो राहगिरोें के लिए यह बड़ी आफत साबित हो सकता है। 

जब मामले को लेकर उक्त निर्माणधीन घाट के ठेकेदार से मोबाइल नंबर-  98291-22008 संपर्क करना चाहा, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। जिसके चलते उसने संपर्क नहीं हो पाया।