NEWS: बालक छात्रावास में नवीन संगीत और चौकीदार कक्ष का लोकार्पण, विधायक परिहार, संगीत शिक्षा से नीमच का नाम देश विदेश में रोशन करेंगे विद्यार्थी, पढ़े खबर

बालक छात्रावास में नवीन संगीत और चौकीदार कक्ष का लोकार्पण, विधायक परिहार, संगीत शिक्षा से नीमच का नाम देश विदेश में रोशन करेंगे विद्यार्थी, पढ़े खबर

NEWS: बालक छात्रावास में नवीन संगीत और चौकीदार कक्ष का लोकार्पण, विधायक परिहार, संगीत शिक्षा से नीमच का नाम देश विदेश में रोशन करेंगे विद्यार्थी, पढ़े खबर

नीमच। नीमच सिटी कोठी स्कूल के समीप स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालक छात्रावास में नवीन संगीत और चौकीदार कक्ष का क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा लोकार्पण किया। कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इसके पश्चात आगंतुक अतिथियों का स्कूल शिक्षकों द्वारा स्वागत किया। जिसके पश्चात अतिथियों द्वारा भवन लोकार्पण फीता काटकर किया। ज्ञात हो कि, यह भवन 5 लाख की लागत से बनकर तैयार हुआ है।

इस अवसर पर विधायक परिहार ने अपने उदबोधन में कहा कि, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं, बच्चों के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है, तानसेन, बैजू बावरा जैसे महान कलाकार भारत की धरती पर पैदा हुए व इतिहास में संगीत के बल पर अमर हुए। जो संगीत कक्ष यँहा बना है आने वाले समय में बच्चे यहां संगीत से जुड़ अध्ययन करेंगे जो आगे जाकर संगीत के क्षेत्र में नीमच का नाम रोशन करेंगे। 

हमारा देश बहुत प्राचीन है, स्वतंत्रता के प्रथम गोली चलने का श्रेय नीमच को जाता है देश को आजाद करने के लिए हिंदू मुस्लिम, सिख ईसाई आदि ने अपना बलिदान दिया और देश को आजाद कराया। भारत पहले अखंड हुआ करता था। जिसका नक्शा आज भी यहां बना हुआ है, इसलिए यह पवित्र स्थान है, यहां आकर मुझमें ऊर्जा का संचार होता है। राजनीतिक स्वार्थों और इच्छाशक्ति में कमी होने के कारण देश के टुकड़े हुए और अप्राकृतिक विभाजन हुआ जो कभी ना कभी एक होगा यह मेरा मन कहता है। सुभाष चंद्र बोस जिनका आजादी में अहम योगदान उनके नाम से इस कक्ष का नाम रखना बड़े गौरव की बात है। 

मेधावी छात्र योजना का अधिक से अधिक छात्र-छात्रा लाभ उठाएं। बच्चे गुरु की आज्ञा पालन करें और सरकार की योजना का अधिक से अधिक लाभ लेकर व अपना व अपने परिवार जनों एवं नगर का नाम देश में रोशन करें। डिजिटल कक्ष का निर्माण भी यहां शासन के माध्यम से अति शीघ्र किया जाएगा। चौकीदार कक्ष का यहां की बच्चों की सुरक्षा के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा, डीपीसी प्रलय उपाध्याय, दीनदयाल मंडल अध्यक्ष योगेश जैन, पार्षद दारा सिंह यादव, संतोष पंजाबी, दुर्गाशंकर भील, दुर्गेश शर्मा, हरलाल चौधरी, प्रमोद बोरीवाल, जीशान कुरेशी, अमजद पठान, विजय बाफना सहित स्कूल स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।