NEWS : कृषि मंडी के तौल कांटे में गड़बड़ी का आरोप, कांग्रेस ने कहा- किसानों को डराया-धमकाया, शिकायत ना करने पर जोर भी, पढ़े खबर

कृषि मंडी के तौल कांटे में गड़बड़ी का आरोप, कांग्रेस ने कहा- किसानों को डराया-धमकाया,

NEWS : कृषि मंडी के तौल कांटे में गड़बड़ी का आरोप, कांग्रेस ने कहा- किसानों को डराया-धमकाया, शिकायत ना करने पर जोर भी, पढ़े खबर

मंदसौर, कांग्रेस कार्यालय पर शनिवार शाम को किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष बद्रीलाल धाकड़ ने प्रेस वार्ता कर मंदसौर कृषि उपज मंडी में स्थित बलराम तौल कांटे में बड़ी गड़बड़ी के आरोप लगाए, प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए धाकड़ ने बताया, कि 5 मार्च को मंदसौर कृषि उपज मंडी में किसान की सूचना पर कार्यकर्ताओं के साथ वे कृषि मंडी पहुंचे थे, मौके पर किसानों ने दो तोल कांटे की पर्ची दिखाई थी, इसमें कृषि उपज मंडी स्थित बलराम तौल कांटा में करीब 40 किलो वजन की गड़बड़ी सामने आई थी,

मौके पर एसडीएम ने जांच करने का आश्वासन दिया था, इसके अगले दिन नापतौल विभाग के भारत भूषण अपनी टीम के साथ तौल कांटे पर जांच करने पहुंचे थे, मौके पर मंडी सचिव पर्वत सिंह सिसौदिया, कांग्रेस के बद्रीलाल धाकड़ भी मौजूद थे, नापतौल विभाग के अधिकारियों ने मंडी परिसर में स्थित बलराम तौल कांटा और एक अन्य निजी केशव तोल कांटे पर करीब 30 से 40 बार वजन का परीक्षण किया, इस दौरान दोनों तोल कांटे के वजन में अंतर आया था,

कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा, कि नापतौल विभाग द्वारा भी जांच किए गए दोनों कांटों में 40 से 50 किलो वजन का अंतर आ रहा है, ऐसे में किसानों के साथ अन्याय हो रहा है, इसके साथ ही कांग्रेस ने मंडी में सभी टोल काटों की जांच करने की मांग भी की है, कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि शिकायत करने पर किसानों को डराया धमकाया जाता है,

इससे किसान शिकायत नहीं कर पाते, धाकड़ ने आरोप लगाते हुए, कहा कि नापतौल अधिकारियों द्वारा जिस हिसाब से वजन का अंतराल बताया गया है, उस लिहाज से प्रत्येक ट्रैक्टर ट्राॅली पर करीब 1 क्विंटल का वजन का नुकसान किसानों के साथ हो रहा है,