NEWS : ग्राम भाटखेड़ी में आयोजित अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन, इस टीम ने जीता पहला इनाम, तालियों से गूंज उठा मैदान, अब विधायक मारु से खिलाड़ियों ने की ये बड़ी मांग, पढ़े खबर
ग्राम भाटखेड़ी में आयोजित अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन
मनासा। जागृति क्लब के तत्वाधान में ग्राम भाटखेड़ी में आयोजित चार दिवसीय अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन में अंतिम दिन फाइनल मुकाबला आरआरसी भोपाल वर्सेस डीपीयू पुणे के बीच खेला गया। डीपीयू पुणे कब्बड़ी टीम ने आईसीसी भोपाल को मात्र एक पॉइंट से हराकर फाइनल ट्राफी और पहला इनाम अपने नाम किया। ग्राम पंचायत सरपंच मनोज पुरोहित सहित जागृति क्लब व गांव की महिलाओं ने क्षेत्रीय विधायक अनिरुद्ध माधव मारू व सांसद सुधीर गुप्ता से कबड्डी के लिए कबड्डी स्टेडियम की मांग की।

सामूहिक राष्ट्रगान के बाद फाइनल मुकाबला खेला गया आज देर रात 11:00 बजे तक चला ,क्षेत्रीय विधायक अनिरुद्ध माधव मारु की अध्यक्षता में मंच पर विजेता टीमों को पुरस्कार एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। साथ ही जागृति क्लब को इस भव्य आयोजन के लिए बंधाई दी ।रविवार देर रात तक चले फाइनल मुकाबले के दिन हजारों की तादाद में महिलाओं और लोगों ने पहुंचे।पूरा स्टेडियम दर्शकों से भरा रहा और तालियों से गूंज उठा ।प्रथम पुरस्कार 1 लाख रुपए स्वर्गीय मदनलाल पुरोहित,स्वर्गीय राजेंद्र पुरोहित ,स्वर्गीय भानु प्रताप पुरोहित,स्वर्गीय मनीष पुरोहित की स्मृति में मनोज पुरोहित एवं शुभम पुरोहित द्वारा दिया गया।

दूसरा 62 हजार का पुरस्कार स्वर्गीय संजय पुरोहित की स्मृति में मोहित व रक्षित पुरहित की स्मृति में दिया गया ।अंतिम दिन खेले गए फाइनल मुकाबले के दौरान स्टेडियम में बैठी गांव की महिलाओं ने ग्राम पंचायत सरपंच मनोज पुरोहित व उनकी जागृति टीम द्वारा किए गए इस भव्य आयोजन को लेकर बधाई दी ।महिलाओं ने कहा इतनी बड़ी तादात में पहली बार महिलाएं कबड्डी देखने आई पर बैठने की पर्याप्त व्यवस्था होने के बावजूद जगह कम पड गई ।महिलाओं ने जल्द ही आगामी समय में नए कबड्डी स्टेडियम और बड़ा भव्य आयोजन करने की बात रखी।

25वीं अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन में 25 दिसंबर से 28 दिसंबर तक हिमाचल दिल्ली हरियाणा कोलकाता गाजियाबाद चंडीगढ़ गुजरात जयपुर मेरठ पंजाब छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र हनुमानगढ़ भोपाल इंदौर उज्जैन की कई बड़ी टीमों ने भाग लेकर अच्छा प्रदर्शन किया ।इस भव्य सफल आयोजन के लिए ग्राम पंचायत ग्रामीण जन एवं युवाओं का पूरा सहयोग रहा।कबड्डी प्रतियोगिता का सीधा लाइव प्रसारण टीवी और युटुब पर कुशवाह डिजिटल स्टूडियो की टीम द्वारा किया गया जिसे लाखों लोगों ने ऑनलाइन घर बैठे आनंद लिया।इस भव्य सफल आयोजन के लिए सहयोग प्रदान करने वाले युवाओं,ऑफिशियल अधिकारियों लाइव टीम को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।