NEWS : तीन दिनों में तुली 10 हजार किलो अफीम, किसानों को 1 करोड़ से ज्यादा का ऑनलाइन भुगतान, रविवार को निंबाहेड़ा सहित इन क्षेत्रों में पहुंचेगी विभागीय टीम, पढ़े खबर
तीन दिनों में तुली 10 हजार किलो अफीम, किसानों को 1 करोड़ से ज्यादा का ऑनलाइन भुगतान,
निंबाहेड़ा के तनिष्क रिसोर्ट में शनिवार को तीसरे दिन 17 गांवों के 520 किसानों की 4,151 किलो 420 ग्राम अफीम का तौल हुआ, वहीं विभाग द्वारा किसान के खाते में 64 लाख 58 हजार 900 रुपए ऑनलाइन भुगतान किया गया, पहले दिन गांवों के 312 किसानों की 2485 किलो 10 ग्राम अफीम का तौल हुआ, किसानों के खातों में 35 लाख 63 हजार 400 रुपए का ऑन लाईन भुगतान किया गया,
इसी प्रकार दूसरे दिन के 29 गांवों के 496 किसानों की 4009 किलो 280 ग्राम के 59 लाख 98 हजार रूपए का भुगतान किसानों के खातों में विभाग द्वारा किया गया, तीनों दिनों में 2 लाख 20 हजार 1400 रूपए के कमिशन का मुखिया को भुगतान किया गया, तीसरे दिन निंबाहेड़ा तहसील के मेलाना, कनेरा, धरेशवर, बगरेड़ा घाटा,निम्बोदा, फाचर सोलंकी,उंखलिया,कृपा राम जी खेड़ी,अरनोदा,बांसा,मोहम्मद पूरा, लसडावन ,बोहेड़ा, नग्गा खेड़ी आदि गांवों के अफीम काश्तकारों की अफीम का तौल किया गया,
इस केन्द्र पर रविवार को निंबाहेड़ा एवं बड़ीसादड़ी क्षेत्र के 19 गांवों के 523 किसानों की अफीम का तौल होगा, बड़ी साड़ी निम्बाहेड़ा के 55 किसानों ने हकाई के आवेदन किए हुए हैं, 3554 किसानो का तोल अभी बाकी है, जो की 15 अप्रैल तक चलेगा, सीपीएस पद्धति का तोल 16 से 18 अप्रेल तक चलेगा, इस बार मशीन द्वारा डोडो को दबा कर बोरों में भरा जाएगा, सीपीएस पद्धति में अफीम चिरा नहीं लगा कर डोडे लिए जाते है,