BIG NEWS : बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, तो नीमच सिटी थाने पहुंची शिकायत, फिर हरकत में आई पुलिस, अब मिली सफलता, चोरी के ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद, तो ये आरोपी भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

BIG NEWS : बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, तो नीमच सिटी थाने पहुंची शिकायत, फिर हरकत में आई पुलिस, अब मिली सफलता, चोरी के ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद, तो ये आरोपी भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

नीमच। एसपी अंकित जायसवाल द्वारा चोरी एवं नकबजनी के अपराधों में चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी नवल सिंह सिसौदिया एवं सीएसपी अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन में नीमच सिटी थाना प्रभारी निरीक्षक विकास पटेल के नेतृत्व में टीम को महिन्द्रा ट्रेक्टर ट्राली चोरी के प्रकरण में 02 आरोपी गिरफ्तार कर चोरी गया ट्रेक्टर ट्राली किमती 08 लाख रु का बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई।

जानकारी के अनुसार, दिनांक 07.11.2024 को फरियादी फकीरचंद रेगर निवासी बिसलवास बामनिया ने रिपोर्ट किया की वह रोजना उसका महिन्द्रा ट्रेक्टर तथा ट्राली सीएम. नायरा पंप के सामने खडा करता है। दिनांक 06.11.2024 को भी वह रोजना की तरफ ट्रेक्टर ट्राली खडा कर चला गया सुबह जब 07 बजे आकर देखा तो उसका ट्रेक्टर ट्राली जहां पर रखे थे नही दिखे। दिनांक 06-07/11.2024 कि दरम्यानी रात कोई अज्ञात बदमाश उसका महिन्द्रा ट्रेक्टर लाल रंग का मय ट्राली के चोरी कर ले गया। 

फरियादी की सूचना पर थाना नीमच सिटी पर अपराध क्रमांक 583/2024 धारा 303 (2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। विवेचना के दौरान पेट्रोल पंप पर लगे सी.सी.टी.व्ही. फुटेज एवं तकनिकी आधार पर पुलिस थाना नीमच सिटी की टीम के द्वारा अज्ञात आरोपीयों की पतारसी की। पतारसी के दौरान आरोपी रामलाल पिता भंवरलाल मेघवाल (26) निवासी ग्राम गरदाना थाना निकुंभ जिला चित्तोडगढ राज. तथा महिपाल पिता गोविंदराम राव जाति भाट (42) निवासी 39,40 बी विश्वनाथ कॉलोनी प्रतापनगर चित्तोडगढ राज. को गिरफ्तार किया जाकर आरोपीगंणो के कब्जे से प्रकरण में चोरी गया महिन्द्रा ट्रेक्टर मय ट्राली किमती 08 लाख रूपये का मनुका बरामद किया गया।

उक्त कार्यवाही में सराहनीय भुमिका निरीक्षक विकास पटेल, उपनिरीक्षक विपीन मसीह, प्रधान आरक्षकर रूपेन्द्र सिंह, प्र.आर. अनिल कुमार, आरक्षक दशरथ थावरिया एवं आर चालक महेन्द्र कुमार की सराहनीय भूमिका रही।