NEWS : नीमच में शिकायत निवारण शिविर, CM हेल्पलाईन के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का पुलिस ने किया निराकरण, क्या बोले पुलिस कप्तान, पढ़े खबर
नीमच में शिकायत निवारण शिविर
नीमच। एसपी अंकित जायसवाल एवं एएसपी नवलसिंह सिसोदिया द्वारा सीएम हेल्पलाईन के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों को गंभीरता से लिया। पीडित पक्ष को समय पर न्याय मिले इसी लक्ष्य को दृष्टिगत रखते हुये सीएम हेल्पलाईन के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों के निराकरण हेतु दिनांक 09.11.2024 शनिवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष नीमच पर शिकायत निवारण शिविर का आयोजन वृहद स्तर पर किया गया।
शिकायत निवारण शिविर में पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया, अअपु मनासा विमलेश उईके, सभी थानों के थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी शिकायत जांचकर्ता तथा आवेदक एवं अनावेदक पक्ष उपस्थित हुये-
1- शिकायत निवारण शिविर के दौरान पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा आवेदक अनावेदक पक्ष को समक्ष में सुना जाकर विधि अनुसार निराकरण किया गया।
2- शिविर में लगभग 150 आवेदक / अनावेदकगण उपस्थित हुये।
3- कुल 80 सीएम हेल्पलाईन शिकायतों का निराकरण किया गया जिनमें आवेदकों द्वारा पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ठ होकर शिकायतों को बंद कराया गया।
4- शिकायतों में लेबल 03 कुल 42 शिकायतें जिनमें 50 दिवस से अधिक की 20 एवं 100 दिवस से अधिक की कुल 13 शिकायतों का निराकरण किया गया।
शिविर के दौरान आवेदकों द्वारा पुलिस की कार्यवाही से संतोष व्यक्त किया गया। ऐसे कई आवेदक जो काफी समय से संतुष्ठ नहीं थे, उन्हें समक्ष में सुना गया तथा वस्तुस्थिति जानकर विधि अनुसार कार्यवाही की गई। जिसके कारण आवेदकों द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा बताया गया कि पीडित पक्ष को न्याय दिलाने के लिये नीमच पुलिस सदैव तत्पर है, कानून का राज हमेशा कायम रहेगा। पीडित व्यक्ति को हमेशा न्याय मिलेगा।