NEWS: रोटरी गवर्नर की अधिकारिक यात्रा सम्पन्न, गवर्नर ने किया विभिन्न प्रकल्पो का अवलोकन, प्रोजेक्ट स्क्रीन पर क्लब के कार्यों का लेखाजोखा भी, पढ़े खबर
रोटरी गवर्नर की अधिकारिक यात्रा सम्पन्न, गवर्नर ने किया विभिन्न प्रकल्पो का अवलोकन, प्रोजेक्ट स्क्रीन पर क्लब के कार्यों का लेखाजोखा भी, पढ़े खबर

नीमच। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 के गवर्नर जिनेंद्र जैन की अधिकारिक यात्रा सम्पन्न हुई, उक्त जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष सतीश कुमार तोतला ने बताया कि, डिस्ट्रिक्ट 3040 के गवर्नर जिनेन्द्र जैन ने क्लब की अधिकारिक यात्रा सम्पन्न की। जिसमें गवर्नर जैन द्वारा पूरे सत्र में क्लब द्वारा किए गए विभिन्न प्रकल्पो का अवलोकन किया। यात्रा के दौरान आपने गोमाबाई नेत्रालय को क्लब द्वारा दी गई 25 लाख रुपए की रेटीना फंडस मशीन व जिला अस्पताल पर मरीजों की सेवार्थ नि:शुल्क संचालित रोटरी आहार केंद्र, ग्राम केलूखेडा व ग्राम लेवडा स्कूलों में दिए गए फर्नीचर सेट व अन्य कई प्रकल्पों का अवलोकन किया।
सांध्यकालीन कार्यक्रम में रोटरी क्लब भवन पर आधिकारिक यात्रा की सभा में आपने क्लब द्वारा वर्षभर किए गए कार्यों की सराहना करते हुए क्लब अध्यक्ष सतीश तोतला एवं उनकी टीम को बधाई दी और क्लब द्वारा किए गए प्रकल्पों को विस्तार से बताते हुए कहां कि, क्लब ने सभी क्षेत्रों में अपने सेवा कार्यों के माध्यम से बेहतरीन कार्य किया है, मैं रोटरी क्लब नीमच को उनके द्वारा किए गए प्रकल्पों व सेवा की सराहना करता हूं और आशा करता हूं कि आने वाले समय में भी रोटरी क्लब अपने सेवाभावी कार्य जारी रखेगा, रोटरी ने नीमच शहर में अपनी एक विशेष साख बना रखी हैं जो सभी रोटरी साथियों के सेवाभावी कार्य व समर्पण से ही संभव है, मैं सभी साथियों को बधाई देता हूं।
इस अवसर पर क्लब में दो नए सदस्य जिनमें महिला सदस्य इनरव्हील की पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती संगीता जोशी व मनोज बाहेती को शामिल किया गया। जिन्हें सर्टिफिकेट एवं रोटरी पिन लगाकर सदस्यता प्रदान की। कार्यक्रम में क्लब द्वारा वर्ष भर किये गए कार्यों का लेखा जोखा प्रोजेक्टर स्क्रीन के माध्यम से क्लब के पूर्व अध्यक्ष विजय जोशी द्वारा बताए गए।
क्लब के सदस्य पीडीजी दर्शन सिंह गांधी को माह मई में रोटरी फ्रेंडशिप एक्सचेंज के तहत आस्ट्रेलिया यात्रा पर जाने के लिए उन्हें बधाई देकर सपत्निक सम्मान किया। कार्यक्रम में सभा प्रारंभ करने की घोषणा सभा सचेतक युजवेंद्र सिंह भाटिया द्वारा की, रोटरी प्रार्थना का वाचन वरिष्ठ सदस्य डॉ पृथ्वी सिंह वर्मा द्वारा किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत सत्कार किया। मां सरस्वती व रोटरी जनक सर पाॅल पी हैरिस की मूर्ति पर माल्यार्पण-दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
इस अवसर डिस्ट्रिक्ट 3040 की प्रथम महिला श्रीमती रेखा जैन, डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर संस्कार कोठारी, दीप्ति कोठारी व क्लब के असिस्टेंट गवर्नर दिनेश रांका सहित क्लब सचिव विजय दुआ, कोषाध्यक्ष संदीप पोरवाल, सहसचिव सुनील डबकरा सहित वरिष्ठ सदस्य सर्व हरिप्रसाद जोशी, डिस्ट्रिक्ट पीडीजी दर्शन सिंह गांधी, सुरेश अजमेरा, मनजीत सिंह अरोरा, डॉ. बीएल बोरीवाल, विजय जैन गोल्डन, ब्रजेश सक्सेना, क्लब के आगामी अध्यक्ष विमल सरावगी, शरद जैन, मुकेश कालरा, राकेश चड्ढा, बलवंतसिंह मेहता, प्रकाश मंडवारिया, राजेश पोरवाल, मनोज दुआ, ओमप्रकाश उपाध्याय, विनोद छाबड़ा, त्रिवेदी इनरव्हील क्लब अध्यक्षा श्रीमती शोभा तोतला, सचिव रागिनी कालरा, अलका चड्ढा, रोटरी डायमंड क्लब व रोटरी नीमच केन्ट क्लब के अध्यक्ष, सचिव सहित अन्य रोटरी, इनरव्हील क्लब सदस्या भी उपस्थित रही। कार्यक्रम का सफल संचालन क्लब के वरिष्ठ सदस्य प्रवीण शर्मा द्वारा किया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान व सचिव विजय दुआ द्वारा सभी रोटेरियन, इनरव्हील सदस्यों एवं आमंत्रित अधिकारियों का आभार प्रदर्शन किया। अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सहभोज से कार्यक्रम का समापन हुआ।