NEWS: CM शिवराज की एक और सौगात, अनाधिकृत कॉलोनियों में विकास कार्यो की कार्यवाही का शुभारंभ, नीमच के इस वार्ड में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण, पढ़े खबर
CM शिवराज की एक और सौगात, अनाधिकृत कॉलोनियों में विकास कार्यो की कार्यवाही का शुभारंभ, नीमच के इस वार्ड में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण, पढ़े खबर
नीमच। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को प्रातः 11 बजे भोपाल में नगरीय क्षेत्र की अनाधिकृत कॉलोनियों में विकास कार्यो के क्रियान्वयन एवं भवन निर्माण अनुमति प्रदान करने की कार्यवाही का शुभारम्भ करेंगे। भोपाल में आयोजित इस कार्यक्रम का लाईव प्रसारण नगर पालिका परिषद द्वारा आज प्रातः 11 बजे नीमच के वार्ड क्रमांक 01 में फिल्टर को के पास सावरीया मांगलिक भवन नीमच सिटी पर दिखाया जावेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए मुख्य नपाधिकारी गरिमा पाटीदार ने बताया कि, 23 मई को प्रातः 11 बजे नीमच के वार्ड क्रमांक- 01 में आयोजित लाईव प्रसारण कार्यक्रम विधायक दिलीप सिंह परिहार, नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा, नपा उपाध्यक्ष रंजना करणसिंह परमाल सहित अन्य अतिथिगणो की उपस्थिति में आयोजित होगा। कार्यक्रम में अनाधिकृत काॅलोनियो में निवासरत नागरीको को उनकी कालोनीयो के नियमितीकरण संबंधी कार्यवाही के बारे में जानकारी प्रदान की जावेगी।
मुख्य नपाधिकारी पाटीदार नें समस्त गणमान्य नागरीको, पत्रकारगणो, नपा के सभापतिगणो, पार्षदगण व अनाधिकृत कालोनियो मे निवासरत नागरिको सहीत शहर समस्त वासियो से कार्यक्रम मे उपस्थित होने का अनुरोध किया है।