NEWS : अग्निपथ योजना, नीमच के पीजी कॉलेज में इंडियन एयरफोर्स पब्लिसिटी ड्राइव कार्यक्रम संपन्न, डॉक्यूमेंट्री का हुआ प्रदर्शन, पढ़े खबर

अग्निपथ योजना

NEWS : अग्निपथ योजना, नीमच के पीजी कॉलेज में इंडियन एयरफोर्स पब्लिसिटी ड्राइव कार्यक्रम संपन्न, डॉक्यूमेंट्री का हुआ प्रदर्शन, पढ़े खबर

नीमच। अग्निपथ योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश में अग्निवीर वायु में युवाओं के लिए इंडियन एयरफोर्स पब्लिसिटी ड्राइव कार्यक्रम आज प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सिलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच में आयोजित हुआ। जिसमें ADM लक्ष्मी गामड मैम, डॉ.रश्मि श्रीवास्तव, प्राचार्य डॉक्टर के.एल. जाट, जनभागीदारी अध्यक्ष विश्वदेव शर्मा, इंडियन एयरफोर्स के वायु योद्धा राजीव खटाला व आकिब ओमान उल्लाह साहब उपस्थित थे, एयर फ़ोर्स पब्लिसिटी ड्राइव कार्यक्रम में सबसे पहले डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन हुआ। उमान साहब ने वायुसेना की स्थापना व इतिहास के साथ ही एयरक्राफ्ट के बारे में विस्तार से बताया। 

साथ ही इंडियन एयर फ़ोर्स के महत्व के बारे में बताया, एयर फ़ोर्स में चयन प्रक्रिया क्या है युवाओं के लिए वायुसेना में कई अवसर है जिसके माध्यम से युवा अपना भविष्य भारतीय वायुसेना में बना सकते हैं। राजीव खटोला ने अग्निपथ योजना के प्रमुख पैरामीटर्स के बारे में बताया, वायुसेना में रिटर्न टेस्ट, फिजिकल टेस्ट के बारे में विस्तार से विद्यार्थियों को समझाया। 

उक्त कार्यक्रम में ब्लड बैंकव रेडक्रास के प्रभारी सत्येंद्र सिंह राठौड़ ने विद्यार्थियों से “शहीदों के नाम रक्तदान” की अपील की और विद्यार्थियों को रक्तदान से होने वाले फ़ायदे के बारे में विस्तार से समझाया, हीर सिंह राजपूत (पूर्व सार्जेंट-वायु सैना), आई टी आई कॉलेज की प्राचार्य चौहान मैडम, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार क़स्वां, NCC अधिकारी राजेंद्र सिंह सोलंकी, डॉ. तरुण जोशी, डॉ. अशोक कुमार लक्ष्यकार एवं NCC कैडेट, NSS के स्वयंसेवक व कई विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व आभार राजेंद्र सिंह सोलंकी ने प्रकट किया ।