NEWS : शिविर निरीक्षण पर जाते समय रास्ते में घायल युवक देख कलेक्टर ने रोका वाहन, की मदद, पहुंचाया जिला अस्पताल, पढ़े खबर
शिविर निरीक्षण पर जाते समय रास्ते में घायल युवक देख कलेक्टर ने रोका वाहन, की मदद, पहुंचाया जिला अस्पताल,
प्रतापगढ़, कलेक्टर डॉ इंद्रजीत यादव ने संवेदनशीलता दिखाते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर सड़क दुर्घटना में घायल एक बाइक चालक को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, कलेक्टर महंगाई राहत शिविर में भाग लेने के लिए पीपलखूंट की ओर जा रहे थे,
कलेक्टर के वाहन चालक अमर सिंह ने बताया कि महंगाई राहत शिविरों का निरीक्षण करने के लिए कलेक्टर यादव पीपलखूंट की ओर जा रहे थे, रास्ते में राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर पाड़लिया गांव के निकट सड़क किनारे एक बाइक चालक घायल अवस्था में पड़ा हुआ था, और उसके शरीर से खून बह रहा था, कलेक्टर ने तुरंत अपने वाहन को रुकवाया और नीचे उतर कर हालात का जायजा लिया,
कलेक्टर ने स्थिति को देखते हुए तत्काल पुलिस एवं 108 एंबुलेंस को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए, बाद में मौके पर पहुंची सुहागपुरा थाना पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जानकारी के अनुसार बाइक चालक को एक कार सवार ने टक्कर मार दी थी, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया, हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया था, पुलिस मामले की जांच में जुटी है,