BIG BREAKING : HDFC बैंक में 6.50 करोड़ घोटाला कांड, हेराफेरी करने वाले कर्मचारी की एक्सक्लूसिव तस्वीर आई सामने, मासूम चेहरे के पीछे निकला मास्टर माइंड, पढ़े ये खबर

HDFC बैंक में 6.50 करोड़ घोटाला कांड, हेराफेरी करने वाले कर्मचारी की एक्सक्लूसिव तस्वीर आई सामने, मासूम चेहरे के पीछे निकला मास्टर माइंड, पढ़े ये खबर

BIG BREAKING : HDFC बैंक में 6.50 करोड़ घोटाला कांड, हेराफेरी करने वाले कर्मचारी की एक्सक्लूसिव तस्वीर आई सामने, मासूम चेहरे के पीछे निकला मास्टर माइंड, पढ़े ये खबर

नीमच। शहर के एचडीएफसी बैंक में 6.50 करोड़ के घोटाले में एक के बाद एक नये पहलू निकलकर सामने आ रहे है। करोड़ो के इस घोटाले को अंजाम देने के बाद कर्मचारी तो फरार हो गया। जिसकी तलाश भी अब नीमच पुलिस कर रही है, और घटना से जुड़े हर एंगल पर बारिकी से जांच कर रही है। 

इस बड़े और घोटालाकांड को बैखोफ अंजाम देने वाले आरोपी कर्मचारी रितेश ठाकुर की पहली तस्वीर भी अब सामने आ गई है। दिखने में तो यह शख्स काफी मासूम है, इसके मासूम चैहरे से हर कोई एक बार मात खा सकता है। और इसी का फायदा उठाकर इस आरोपी कर्मचारी ने इतने बड़े कांड को अंजाम दे डाला। 

गौरतलब है कि, बीते करीब 3-4 दिनों से शहर के विजय टाॅकिज चैराहा स्थित एचडीएफसी बैंक में घोटाले की चर्चाएं बाजार में चल रही थी। फिर शनिवार को एचडीएफसी बैंक के रतलाम डिविजन मैनेजर नवीन प्रसाद निवासी नीमच की रिपोर्ट पर कैंट पुलिस ने नीमच शाख में कार्यरत कर्मचारी रितेश पिता राजेन्द्र ठाकुर निवासी जबलपुर हाल मुकाम शक्ति नगर नीमच के खिलाफ धोखाधड़ी में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया।