NEWS : नीमच इनरव्हील क्लब का देवास में बजा डंका, ढेरों अवार्ड से किया सम्मानित, इन्हें दिया सफलता का श्रेय, पढ़े खबर
नीमच इनरव्हील क्लब का देवास में बजा डंका
नीमच। सेवा के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने वाली संस्था इनरव्हील क्लब की शाखा नीमच को श्रेष्ठ कार्यों के लिए ढेरों अवार्ड से सम्मानित किया। संस्था की पूर्व अध्यक्ष डॉ. माधुरी चौरसिया ने बताया कि, 23 जून को डिस्ट्रिक्ट 304 अवार्ड सेरेमनी देवास में आयोजित की गई, वहां नीमच क्लब को अनेक अवार्ड प्राप्त हुए, वहां उपस्थित लोगों ने इसकी भूरी-भूरी प्रशंसा की। डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन बीना शाह, सेक्रेटरी विभा सिंह एवं समस्त पदाधिकारियों द्वारा लगभग 50 क्लब को उनके श्रेष्ठ कार्यों के लिए अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि, इनरव्हील क्लब नीमच द्वारा 2023-24 के कार्यकाल में लगभग 110 सेवा प्रकल्प किए गए, जिनकी भूरी-भूरी प्रशंसा इनरव्हील क्लब इंडिया के न्यूज लेटर में भी समय-समय पर होती रही। इसी कारण से इनरव्हील क्लब नीमच की कार्यकारिणी को ढेरों अवार्ड से सम्मानित किया गया। क्लब अध्यक्ष रजिया अहमद को सेंटिनल प्रेसिडेंट सचिव अमरजीत छाबड़ा को बेस्ट सेक्रेटरी एडिटर कुसुम कदम को बेस्ट एडिटर के अवार्ड से नवाजा गया।
इसी के साथ अन्य सेवा गतिविधियों के लिए क्लब को अनेक अवार्ड प्रदान किए गए, सेंटिनियल प्रेसिडेंट रज़िया अहमद, बेस्ट सेक्रेटरी अमरजीत छाबड़ा, बेस्ट एडिटर कुसुम कदम को प्रदान किया। इनरव्हील क्लब नीमच को टेक एम्पावर, राइजिंग स्ट्रांग, आई आई एल एम, लॉंच पैड, बिल्ड ब्रैंड आइडेंटिटी, लीड द यूथ, एडॉपट अ मिशन, जेस्ट फॉर जीरो वेस्ट, इम्पावर ए गर्ल चाइल्ड, एनरीच ए नेशन, राइट्स एंड रेस्पोंसिबिलिटी, डिस्ट्रिक्ट गोल के अनुसार अवॉर्ड्स सोलर स्ट्रीट लाइट, वाटर स्कैरिसिटी एसोसिएशन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
क्लब की इस सफलता का श्रेय अध्यक्ष रजिया अहमद एवं सचिव अमरजीत छाबड़ा ने संपूर्ण कार्यकारिणी एवं क्लब के सभी सदस्यों को दिया। उन्होंने कहा, क्लब सदस्यों के सहयोग के बिना यह उपलब्धि प्राप्त नहीं की जा सकती थी। अवार्ड सेरेमनी में सचिव हेमांगिनी त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष अलका श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष सरोज गांधी के साथ बड़ी संख्या में जिला के पदाधिकारी एवं विभिन्न क्लब से आए हुए सैकड़ो प्रतिनिधि उपस्थित थे।