NEWS; बरसात का मौसम, और लगातार बढ़ रहे सब्जियों के दाम, सांतवे आसमान पर पहुंचा भाव, आमजन हो रहें परेशान, पढ़े खबर
बरसात का मौसम, और लगातार बढ़ रहे सब्जियों के दाम
मनासा। बरसात शुरू होते ही सब्जियों के दाम आसमान पर चढ़ने लगे हैं। मनासा शहर में पिछले सप्ताह तक जो टमाटर 50 से 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा था, उसका दाम एकदम से 130 से 180 रुपये तक पहुंच गया है। अच्छा टमाटर 180 रुपये और थोड़ा बंदरंग सा टमाटर 130 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।
बरसात के कारण सब्जियों के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सबसे ज्यादा उछाल टमाटर के दाम में आया है। हर सब्जी में डलने वाले टमाटर के महंगे होने से रसोई का बजट हिल गया है। सब्जियों के भाव ने इन दिनों गृहणियों की रसोई का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। आम आदमी की थाली से हरी सब्जियां गायब होने लगी हैं।
भावों में एकदम से इतना उछाल आया है कि, कम आय वाले परिवारों के लिए हरी सब्जी खरीदकर खाना मुश्किल हो रहा है। इधर, दालें महंगी होने से रसोई का बजट पहले से ही बिगड़ा हुआ है, तो अब हरी सब्जियों के भावों ने जायका और महंगा कर दिया है। टमाटर के साथ भिंडी, तिरोई लौकी, पत्तागोभी, खीरा के भावों में जोरदार उछाल आया है।
सब्जियों के बढ़े दामों का मुख्य कारण पिछले दिनों पड़ी गर्मी ओर बरसात के कारण महंगाई मानी जा रहा है। दो सप्ताह में अधिकतर हरी सब्जियों के दाम दोगुने से ज्यादा हो चुके हैं।इस जुलाई महीने में बढ़े सब्जियों के भाव ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है।