NEWS : दस्तक अभियान, देवरी-खवासा गांव में स्वास्थकर्मी की घर-घर दस्तक, की 9 माह से 5 साल तक के बच्चों की जांच, बीमारियों से बचाव के दिए सुझाव, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर
दस्तक अभियान
मनासा। स्वास्थ विभाग कर्मचारी यशोदा राव व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा राठौर द्वारा गुरुवार सुबह से घर-घर जाकर बच्चों की जांच की गई, और कुपोषित बच्चों का बल्ड सैंपल लिया। वहीं जिन बच्चों में कुपोषण के लक्षण दिखाई दिए, उन्हें मनासा अस्पताल स्वास्थ्य परीक्षण और इलाज के लिए भेजा।
कई बच्चों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने पर उन्हें ओआरएस घोल के पैकेट दिए गए, पानी में मिलाकर बच्चों को पिलाने के संबंध में परिजनों को जानकारी दी। वहीं 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों की जांच दस्तक अभियान के तहत की गई। उनका वजन व विटामिन की दवाई भी दी। साथ ही बारिश के मौसम में होने वाली बीमारियों से बचाव के सुझाव दिए।