NEWS : पंडित अटल बिहारी शासकीय महाविद्यालय में दीक्षारंभ समारोह का समापन, नव प्रवेशित विद्यार्थियों को दी अहम जानकारियां, इस तरह हुई कार्यक्रम की शुरुवात, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

पंडित अटल बिहारी शासकीय महाविद्यालय में दीक्षारंभ समारोह का समापन

NEWS : पंडित अटल बिहारी शासकीय महाविद्यालय में दीक्षारंभ समारोह का समापन, नव प्रवेशित विद्यार्थियों को दी अहम जानकारियां, इस तरह हुई कार्यक्रम की शुरुवात, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

पिपलियामंडी। पंडित अटल बिहारी शासकीय महाविद्यालय में बुधवार को दीक्षारंभ समारोह का समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष इंदिरा देवरिया पहुंची। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य डॉ. आर.के श्रीवास्तव ने की। जानकारी देते हुए कार्यक्रम प्रभारी प्रोफेसर आर.एस कटारा ने बताया कि दीक्षारंभ समारोह नव प्रवेशित विद्यार्थियों को शासन द्वारा मिलने वाली समस्त योजनाओं और महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रम और सुविधाओं के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से मनाया गया। 

मां सरस्वती पूजन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई, स्वागत के बाद सर्वप्रथम नव प्रवेशित विद्यार्थियों का मुख्य अतिथि ओर स्टॉफ ने तिलक लगाकर स्वागत किया। उनका परिचय लिया और सपनों को जाना। सभी उपस्थित नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत करने के पश्चात मुख्य अतिथि ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन का यह समय बहुत अमूल्य है। इसे व्यर्थ न गवाये अच्छी पढ़ाई करें और अपने करियर को अच्छा बनाएं। 

अपने भाषण में संस्था प्राचार्य डॉ. आर.के श्रीवास्तव ने महाविद्यालय में संचालित एनएसएस इकाई, स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ, स्पोर्ट्स की जानकारी देते हुए बताया कि, विद्यार्थी इनसे जुड़े और अपने व्यक्तित्व एवं जीवन कौशल के मूल्यों को सीखें आपने महाविद्यालय में मिलने वाली समस्त छात्रवृतियों ओर लाइब्रेरी के बारे में नव प्रवेशित विद्यार्थियों को जानकारी दी और सभी विद्यार्थियों से अपील करी कि, वह नियमित महाविद्यालय आए अपने समस्त कक्षाओं में उपस्थित रहकर विद्या अध्ययन के साथ महाविद्यालय में सभी आयोजित कार्यक्रमों व प्रशिक्षणो से जुड़कर पढ़ाई के साथ अपने व्यक्तित्व को निखारे पूरा महाविद्यालय परिवार आपके लिये उत्तरदायी हैं। 

इस अवसर पर आपने नगर परिषद से लगातार मिलने वाली जल आपूर्ति के लिए अध्यक्ष को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रो. गोविंद तँवर, पस्पोर्ट्स ऑफिसर राजीव सिंह चौहान, डॉ. के एल लोहार, डॉ. अरुण नरगावे, डॉ. पूजा जाटव, प्रो. ममता चौहान, विजय शर्मा सभी प्रयोगशाला तकनीशियन सहायक व कार्यालयीन स्टॉफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर दयानंद पाटीदार ने किया और आभार प्रो निशा जटिया ने माना।