BIG NEWS : परिजनों ने की अपहरण की शिकायत, फिर गरोठ पुलिस ने किया दस्तयाब, महिला के बयान ने पलटा पासा, खाकी के सामने कहीं ये बड़ी बात, पूरे मामले से उठा पर्दा, पढ़े खबर
परिजनों ने की अपहरण की शिकायत
मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया के निर्देशन में, गरोठ एएसपी हेमलता कुरील एवं एसडीओपी राजाराम धाकड़ के मार्गदर्शन में गरोठ थाना प्रभारी प्रभात गौड़के कुशल नैतृत्व में गरोठ थाना पर अपहरण की गई अपहता को दस्तयाब गया किया।
जानकारी के अनुसार, दिनांक- 18 जून को फरियादी महेश पिता दशरथ गोस्वामी निवासी नई आबादी ने रिपोर्ट किया कि, उसकी बहन मनीषा (31) को उसका पति राकेश पिता बालुपुरी गोस्वामी निवासी डाबड़ी, थाना खुजनेर अपने साथियों के साथ जबरन अपहरण कर ले गया। रिपोर्ट पर थाने में धारा- 365, 323, 34 भादवि का पंजीबद्द किया जाकर विवेचना की। फिर दिनांक- 24 जून को अपहता मनीषा पति राकेश पुरी गोस्वामी को दस्तयाब किया गया। मनीषा ने अपने कथनो में बताया कि, उसके पीहर पक्ष के लोग उसे ससुराल नहीं भेज रहे थे, तो वह अपनी मर्जी से अपने पति राकेश के साथ चली गई। उसके साथ किसी प्रकार की कोई घटना दुर्घटना नही होना बताया।
गौरतलब है कि, दिनांक- 17 जून को मनीषा गोस्वामी अपने पति के साथ अपनी मर्जी से गई थी। उसके पीहर पक्ष के द्वारा उक्त घटना को बड़ा चड़ाकर गलत तरीके से मीडिया में प्रस्तुत किया गया कि, मनीषा का अपहरण हो गया है। जबकी मनीषा को उसकी पीहर पक्ष के लोग ससुराल नहीं भेज रहे थे। जिस कारण वह अपनी मर्जी से अपने पति के साथ ससुराल जाना बताया।