BIG NEWS: नीमच-मंदसौर हाईवे पर दौड़ता ट्रक, सूचना पर CBN की घेराबंदी, तलाशी में राज हुआ उजागर, नमकीन के बीच नशे की स्मगलिंग का भंडाफोड़, क्या है पूरा मामला...! पढ़े ये खबर

नीमच-मंदसौर हाईवे पर दौड़ता ट्रक, सूचना पर CBN की घेराबंदी, तलाशी में राज हुआ उजागर, नमकीन के बीच नशे की स्मगलिंग का भंडाफोड़, क्या है पूरा मामला...! पढ़े ये खबर

BIG NEWS: नीमच-मंदसौर हाईवे पर दौड़ता ट्रक, सूचना पर CBN की घेराबंदी, तलाशी में राज हुआ उजागर, नमकीन के बीच नशे की स्मगलिंग का भंडाफोड़, क्या है पूरा मामला...! पढ़े ये खबर

मंदसौर। नशीली दवाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रखते हुए, विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), मंदसौर के अधिकारियों ने बही टोल नाका, नीमच-मंदसौर हाईवे पर एक ट्रक को रोका। जिसकी तलाशी लेने पर उसमे प्लास्टिक की बोरियां में अवैध पोस्ता पुआल पाया गया। 

जानकारी के अनुसार विभाग के वरिष्ठ अधिकारीयों को खुफिया सूचना मिली थी। कि, राजस्थान के रजिस्ट्रेशन नंबर वाला एक ट्रक मंदसौर से पोस्ता भूसा लेकर राजस्थान जा रहा है, सूचना मिलते ही मंदसौर सीबीएन के अधिकारियों की टीमों का गठन किया और बीती 28 फरवरी की देर रात टीम को रवाना किया। साथ ही मुख्य और संदिग्ध मार्ग पर निगरानी बढ़ा दी। 

इसी दौरान टीम ने उक्त ट्रक को नीमच मंदसौर हाईवे स्थित बही टोल नाका के समीप रोका। फिर सुरक्षा कारणों से उसे मंदसौर स्थित सीबीएन कार्यालय लाया गया। जहां तलाशी के दौरान ट्रक में नमकीन के 62 कार्टून के बीच कुल 3213.600 किलोग्राम वजन वाले पोस्ता भूसे के 161 (100 सफेद रंग और 61 काले रंग के) प्लास्टिक के बोरे बरामद किए गए। 

जिसके बाद बरामद पोस्ता पुआल और कवर कार्गो के साथ वाहन को जब्त कर लिया गया। साथ ही आरोपी ट्रक चालक बाबूलाल गुर्जर (45) और शुभम सिंह राजपूत (25) दोनों निवासी गंगरार राजस्थान को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया। अब टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है।