NEWS- शामगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता – 24 घंटे में अपहृत नाबालिग बालिका सकुशल बरामद, पढ़े खबर

शामगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता – 24 घंटे में

NEWS- शामगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता – 24 घंटे में अपहृत नाबालिग बालिका सकुशल बरामद, पढ़े खबर

शामगढ़, 20 जनवरी 2026 – पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत शामगढ़ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना शामगढ़ की टीम ने महज 24 घंटे में अपहृत 12‑वर्षीय नाबालिग बालिका को रामपुरा (नीमच) से सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया।

पुलिस अधीक्षक मंदसौर विनोद कुमार मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ हेमलता कूरील और एसडीओपी सीतामऊ दिनेश प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कपील सोराष्ट्रीय ने टीम का कुशल नेतृत्व किया।

*घटना का विवरण:*

18 जनवरी 2026 को फरियादी ने अपनी नाबालिग बहन के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए अपराध क्रमांक 25/2026 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बालिका को रामपुरा (नीमच) से बरामद किया।

*पुलिस टीम:*

इस सफलता में थाना शामगढ़ की टीम का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक मंदसौर ने टीम को प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है।