BIG NEWS: कोतवाली और YD नगर थाने में नीलामी की प्रक्रिया, न्यायालय के आदेश पर इतने वाहन मालिकों के सुपुर्द, तो इतनों का किया निराकरण, पढ़े ये खबर
कोतवाली और YD नगर थाने में नीलामी की प्रक्रिया

मंदसौर। पुलिस महानिदेशक महोदय पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा विशेष अभियान चलाया जाकर थानो में जप्त वाहन निराकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। एसपी अनुराग सुजानिया के निर्देशन एवं एएसपी गौतम सोलंकी, सीएसपी सतनाम सिंह तथा कोतवाली थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी व वायडी नगर थाना प्रभारी जितेन्द्र पाठक के कुशल नेतृत्व मे धारा- 25 पुलिस एक्ट में जप्त लावारिस वाहनो के निराकरण हेतु टीम गठित की गई।
जिसके अंतर्गत मंदसौर एसपी (नामांकित अधिकारी), जिला परिवहन अधिकारी (सदस्य), अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण (वि.या.) (सदस्य), सबडिवीजनल मजिस्ट्रेट सब डिवीजनल द्वारा 25 पुलिस एक्ट में जप्त कोतवाली थाने में पड़े लावारिश 27 वाहन की निलामी गुरूवार को तथा वायडी नगर थाने में जप्त कुल 38 दो पहिया लावारिश वाहन एवं 1 चार पहिया लावारिश वाहन की निलामी शुक्रवार को सम्पन्न कराई गई। अभियान के दौरान वायडी नगर थाने में 65 वाहनो को न्यायालय के आदेश से वाहन मालिको को सुपुर्दगी पर दिये जाकर कुल 104 वाहन का निराकरण किया।
निलामी हेतु कोतवाली थाना द्वारा 25 पुलिस एक्ट में जप्त वाहन की संख्या- 27 निलामी हेतु थाना वायडी नगर द्वारा 25 पुलिस एक्ट में जप्त वाहन की संख्या- 39 (दो पहिया वाहन-38 चार पहिया वाहन- 01)
पुलिस थाना वायडी नगर टीम-
निरीक्षक जितेन्द्र कुमार पाठक, उनि विनय बुंदेला, प्रआर दिनेश धाकड, संजय जादौन, नरेन्द्र सांवलिया, आरक्षक अंकित राठौर व पुलिस थाना कोतवाली टीम- निरीक्षक अमित सोनी, उनि एस.एस. यादव, प्रआर मुकेश दिया, कमलेश भदौरिया, मनोहर मसानिया, आरक्षक जोगेन्द्र यादव