BIG NEWS : सावधान...! एमपी के इस जिले में डायरिया की दस्तक, 3 दिन में सामने आए रिकॉर्ड तोड़ मरीज, स्वास्थ विभाग में मचा हड़कंप, पढ़े खबर

सावधान...! एमपी के इस जिले में डायरिया की दस्तक

BIG NEWS : सावधान...! एमपी के इस जिले में डायरिया की दस्तक, 3 दिन में सामने आए रिकॉर्ड तोड़ मरीज, स्वास्थ विभाग में मचा हड़कंप, पढ़े खबर

डेस्क। मध्य प्रदेश के मैहर जिले के वासी इन दिनों डायरिया के प्रकोप का शिकार हो रहे हैं। तीन दिनों के अंदर डायरिया की चपेट में आने से 24 लोग बीमार हो चुके हैं। इनमें बच्चों को तादाद काफी अधिक है। मामला सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया। महकमें ने मोर्चा संभालते हुए संभावित इलाकों में भी निगरानी बढ़ा दी है। वहीं, बीमार मरीजों का इलाज शुरु कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, यह मामला जिले के रामनगर आदिवासी बस्ती और बाबूपुर का है, जहां इस समय डायरिया से 24 लोग ग्रस्त हुए हैं। जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लोगों का इलाज किया। 16 लोगों की बिगड़ती तबियत को देखते हुए उन्हें रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। जबकि 16 लोगों का गांव में ही इलाज चल रहा है। 

वहीं, स्वाथ्य विभाग की टीम ने हैंडपंप, कुआं और एलएंडटी कंपनी की पेयजल के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। फिलहाल, सभी बीमारों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।