NEWS : प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन, डीकेन के इस विद्यालय में सेवा से प्रसन्नता कार्यक्रम संपन्न, नितेश सेन बोले- समाज में फैलाए खुशहाली, पढ़े खबर

प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन

NEWS : प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन, डीकेन के इस विद्यालय में सेवा से प्रसन्नता कार्यक्रम संपन्न, नितेश सेन बोले- समाज में फैलाए खुशहाली, पढ़े खबर

डीकेन। सेवा को समर्पित आज का दिन हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है यह दिन केवल एक जन्मदिन नहीं बल्कि यह एक प्रेरणा का उत्सव है। जो हमें मेहनत समर्पण और देश भक्ति का संदेश देता है मोदी जी हमेशा कहते हैं बच्चे और युवा देश का भविष्य है। वे चाहते हैं कि आप ना केवल किताबी ज्ञान हासिल करें बल्कि अपने अंदर की प्रतिभा को भी पहचाने। चाहे वह विज्ञान हो, कला हो, या तकनीक हर क्षेत्र में आप अपने परिवार, का नाम रोशन करें, उनकी यह योजनाएं जैसे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, स्किलइंडिया और डिजिटल इंडिया आपके लिए बेहतर अवसर और संसाधन लाने के लिए बनाई गई है। स्वच्छ भारत अभियान के जरिए उन्होंने हमें सिखाया कि छोटे-छोटे प्रयास जैसे अपने आसपास सफाई रखना ,देश को बदल सकते हैं। सेवा से प्रसन्नता कार्यक्रम के तहत डीकेन के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उपस्थित हुआ और विद्यार्थियों को संबोधित किया। 

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में मुझे गर्व है कि मैं ऐसे दूरदर्शी नेता का साथी हूं, जिन्होंने शिक्षा को न केवल एक प्रक्रिया बल्कि हमारे बच्चों को भविष्य को आकार देने का एक शक्तिशाली माध्यम बनाया है। हमारे विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने वर्ष 2003 से ही जावद विधानसभा क्षेत्र को शिक्षा के क्षेत्र में एक नया आयाम दिया है उनके नेतृत्व में हमने देखा है कि कैसे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे जो पहले संसाधनों की कमी से जूझ रहे थे आज डिजिटल शिक्षा और प्रतियोगी मंच पर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं।

सकलेचा ने आपके लिए जो अवसर की शुरुआत की है उसे अपनाए है। अपनी सेवा राशि का उपयोग जरूरतमंदों की मदद के लिए करें और अपने कार्यों में समाज में खुशहाली फैलाए आपकी छोटी सी मदद किसी के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकती है यह अभियान न केवल ए बच्चों को दूसरों की मदद के लिए प्रेरणा देता है बल्कि उन्हें यह सिखाता है की सेवा के माध्यम से हम स्वयं को आंतरिक संतुष्टि और प्रसन्नता प्रदान कर सकते हैं हमारे विधायक सखलेचा ने इस अभियान के तहत जावद के 85 शासकीय विद्यालय में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के लगभग 10000 बच्चों को अपने विधायक निधि से 40 लख रुपए की सेवा राशि वितरित की । आज से  आपको इस अभियान के दूसरे चरण की राशि मिलने जा रही हैं।

पिछले चरण के सैकड़ों उदाहरण हमारे सामने आए हैं कि बच्चों के द्वारा किए गए छोटे-छोटे कार्य न केवल जरूरतमंदों के जीवन में बदलाव लाए बल्कि हमारे बच्चों में आत्मविश्वास करुणा और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को भी जागृत किया है। में विधायक ओमप्रकाश सखलेचा का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने बहुत ही प्रेरणादायक यह अभियान चलाया है। आप सभी छात्र छात्राओं को बधाई देता हूं आप इस अभियान के माध्यम से इस पुनीत कार्य में योगदान देंगे और अपने परिवार का नाम रोशन करेंगे, इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य आजाद बाबेल, समस्त स्टाफ व छात्र छात्रा उपस्थित रहे।