NEWS : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस, पिपलियामंडी में सेवा पखवाड़ा, चलाया स्वच्छता अभियान, जनप्रतिनिधियों सहित ये रहें मौजूद, पढ़े खबर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर
पिपलियामंडी। स्वच्छता ही सेवा है और सेवा ही धर्म के संदेश को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस अवसर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आज शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपलियामंडी परिसर में भव्य स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को गति देने का संकल्प लेते हुए उपस्थित जनप्रतिनिधियों पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम सबका कर्तव्य है कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ, स्वस्थ, आत्मनिर्भर और समृद्ध भारत दें।
कार्यक्रम में स्वच्छता को सर्वोपरि मानकर सेवा करने वाले स्वच्छताकर्मियों का स्वागत-सम्मान किया गया एवं प्रधानमंत्री मोदी का प्रेरक उद्बोधन सुना गया। कार्यक्रम प्रभारी नरेश चंदवानी के नेतृत्व में आयोजित इस अवसर पर जिला पंचायत प्रतिनिधि राधेश्याम चौहान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनोहरलाल जैन, मंडल अध्यक्ष राकेश पाटीदार, नगर परिषद अध्यक्ष इंदिरा सुनील देवरिया, उपाध्यक्ष भारत सिंह सोनगरा, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनुदेव आर्य, संदीप राठौर, आयुर्वेद डॉ. प्रतिभा भाभोर, डॉ. रोहित हरगोड सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।
न.प. अध्यक्ष इंदिरा सुनील देवरिया कहा कि, आज यह आयोजन न केवल स्वच्छ भारत मिशन की दिशा में प्रेरक कदम रहा बल्कि समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का भी एक सार्थक प्रयास साबित हुआ।