BIG NEWS : नीमच जिले के इस क्षेत्र में खनिज विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही, मिट्टी व मुरुम का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते डंपर और जेसीबी जप्त, कार्यवाही को लेकर अधिकारियों ने कहीं ये बड़ी बात, पढ़े खबर

नीमच जिले के इस क्षेत्र में खनिज विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही

BIG NEWS : नीमच जिले के इस क्षेत्र में खनिज विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही, मिट्टी व मुरुम का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते डंपर और जेसीबी जप्त, कार्यवाही को लेकर अधिकारियों ने कहीं ये बड़ी बात, पढ़े खबर

नीमच। खनिज विभाग द्वारा कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा के निर्देश पर जिले में अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। गुरूवार की रात सिंगोली क्षेत्र के ग्राम बाणदा में तहसीलदार बी.के. मकवाना भूमि व्यवस्थापन संबंधी कार्य के लिए जब पहुंचे तो उन्हें वहां जे.सी.बी. द्वारा काली मिट्टी का उत्खनन करते हुए दिखा। जिसका परिवहन डम्परों के माध्यम से राजस्थान में किया जा रहा था। जिसकी सूचना उनके द्वारा तत्काल खनिज अधिकारी आरिफ खान को दी गयी। 

खनि अधिकारी तत्काल अपने अमले के साथ मौके पर पहुँचे। मौके पर पाया गया कि, राकेश धाकड़ नामक व्यक्ति द्वारा उस ग्राम में काली मिट्टी का उत्खनन किया जा रहा था। जिसको डम्परों के माध्यम से राजस्थान भेजा जा रहा था। मौके पर 01 जेसीबी एवं 05 डम्पर जप्त किये गये। सूचना प्राप्त होने पर विभाग की टीम ग्राम जेतालिया की झोपड़ी में पहुँची जहां पर मुरूम का अवैध परिवहन करते हुए 03 डम्पर जप्त किये गये। उक्त डम्पर किसी मदनसिंह नामक व्यक्ति के थे। 

जिसके द्वारा बताया गया कि वह पंचायत के कार्यों के लिए यह मुरूम ले जायी जा रही है। किन्तु डम्पर के चालक ने बताया कि मुरूम का उपयोग उसकी निजी भूमि में डालने के लिए किया जा रहा है। मौके पर 03 डम्परों को जप्त किया गया। इस प्रकार कुल 08 डम्पर एवं 01 जेसीबी को पुलिस चौकी डिकेन की अभिरक्षा में रखा गया। संपूर्ण कार्यवाही में सहा. खनि अधिकारी गजेन्द्र सिंह डावर, तहसीलदार बी.के. मकवाना, सुनिल जाधव खनि सर्वेयर एवं होमगार्ड सैनिक क्र. मुकेश, जितेन्द्रसिंह और बलवंतसिंह शामिल थें। खान ने बताया कि अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध सतत् कार्यवाही जारी रहेगी।