BIG BREAKING : संदिग्ध परिस्थितियों में मिली महिला की लाश, CSP अभिषेक रंजन सहित पुलिस टीम मौके पर, घर के बाहर लोगों की भीड़, और क्षेत्र में सनसनी, घटना डीकेन चौकी क्षेत्र की, पढ़े संजय नागौरी की खबर

संदिग्ध परिस्थितियों में मिली महिला की लाश

BIG BREAKING : संदिग्ध परिस्थितियों में मिली महिला की लाश, CSP अभिषेक रंजन सहित पुलिस टीम मौके पर, घर के बाहर लोगों की भीड़, और क्षेत्र में सनसनी, घटना डीकेन चौकी क्षेत्र की, पढ़े संजय नागौरी की खबर

नीमच। जिले की डीकेन चौकी क्षेत्र के ग्राम रामनगर से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मौजूद मकान में एक महिला की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली। जिसकी सुचना मिलते ही सीएसपी अभिषेक रंजन और डीकेन चौकी प्रभारी गोपाल चंदेल सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंचे। 

पुलिस की प्रारंभिक जांच में मृतिका की पहचान ललिता पति दिनेश भील (38) निवासी ग्राम बरखेड़ा जाट, तहसील जावद है। उक्त महिला पिछले करीब दो सालों से रामनगर में ही रहकर अपने पति के साथ मजदूरी कर रही थी। वहीं मृतिका का पति मौके पर नहीं मिला है। 

पूछताछ में रहवासियों ने बताया कि, मृतिका और उसका पति बीती रात ही एक शादी में से आए थे, और रविवार को दोनों को फिर से एक बारात में शामिल होने जाना था। बताया जा रहा है कि, महिला के गले पर कुछ निशान है, हालांकि महिला की मौत हुई है, या उसकी हत्या की गई है, फिलहाल इस संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, वहीं वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में पंचनामा तैयार किया गया, और शव को पीएम के लिए रवाना किया जा रहा है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। अब महिला की मौत का खुलासा पीएम रिपोर्ट आने ही होगा। 

वहीं सीएसपी अभिषेक रंजन से कहां कि, पीएम के लिए शव को रतनगढ़ शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया है, और मामले की जांच की जा रही है।