ANTIM YATRA : नहीं रहीं धर्मी देवी कन्हा, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज शाम को
नहीं रहीं धर्मी देवी कन्हा
नीमच। स्वर्गीय सच्चानंद, कन्हा की धर्मपत्नी सुरेश, गजेन्द्र, ज्ञानचंद की माताजी, गुलशन, हेमंत संजय की दादीजी एवं स्वर्गीय राजेश, जयकिशन भागचंद, प्रदीप की ताईजी श्रीमती धर्मीदेवी कन्हा का स्वर्गवास हो गया है।
जिनकी शवयात्रा आज सायं 4 बजे निज निवास मकान न. 853, स्कीम न. 36/B (पानी की टंकी के सामने) से नीमच सिटी रोड़ मुक्तिधाम शव वाहन द्वारा जाएगी।
शोकाकुल- समस्त कन्हा परिवार
फर्म- बूलचंद भेरूमल, बूलचंद एजेंसी, वाहेगुरु प्रोविजन, सुमन बेकरी, नीमच।
नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।