BIG NEWS : मालवा की वैष्णोदेवी महामाया भादवामाता में आयोजित होगा धार्मिक मेला, भव्य शुभारंभ इस दिन, विभिन्न कार्यक्रमों का भी होगा आयोजन, पढ़े खबर

मालवा की वैष्णोदेवी महामाया भादवामाता में आयोजित होगा धार्मिक मेला

BIG NEWS : मालवा की वैष्णोदेवी महामाया भादवामाता में आयोजित होगा धार्मिक मेला, भव्य शुभारंभ इस दिन, विभिन्न कार्यक्रमों का भी होगा आयोजन, पढ़े खबर

नीमच। नीमच जिला मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूरी पर स्थित लकवा पीड़ितों का कष्ट दूर करने वाली मालवा की वैष्णो देवी महामाया भादवा माता का नवरात्रि मेला चैत्र सुदी एकम 30 मार्च रविवार से 7 अप्रैल तक अनुष्ठानों और धार्मिक सांस्कृतिक सामाजिक कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर देश दुनिया से आने वाले लकवा पीड़ित रोगी दुःखी होकर रोते-रोते आते हैं, और मां के दर्शन और आशीर्वाद से स्वस्थ होकर हंसते-हंसते जाते हैं।

भादवा माता पुजारी अर्जुन चौहान ने बताया कि, चैत्र सुदी एकम, 30 मार्च, रविवार घट स्थापना सुबह 10 बजे, चैत्र सुदी पंचमी 2 अप्रैल, बुधवार, रात्रि 8 बजे, मातेश्वरी म्यूजीकल ग्रुप, सुखामण पूरण गुर्जर काली गाडी फेन (गायक कलाकार) भीलवाड़ा, चैत्र सुदी षष्टमी 03 अप्रैल गुरुवार, रात्रि 8 बजे भजन संध्या (मनीष एवं निलेश एण्ड पार्टी), चैत्र सुदी सप्तमी  04 अप्रैल शुक्रवार, रात्रि 8 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। 

जिसमें आमंत्रित कविगण सुरेश राजपुरोहित सन्नाटा, गोपाल धुरंधर, पालसोड़ा, धीरज शर्मा, माण्डल, नवीन सारथी, चित्तौड़गढ़, नेना नसीब, कोटा सुरेन सुमन, प्रतापगढ़, धनपाल धमाका, अमलावद रामुजी हटीला, कनघट्टी, अपनी काव्य रचनाएं प्रस्तुत करेंगे। चैत्र सुदी अष्टमी 5 अप्रैल 2025, शनिवार, रात्रि 10.30 महाअष्टमी हवन में क्षेत्र की खुशहाली के लिए प्रार्थना कर यज्ञ में आहुतियां दी जाएगी।

भादवामाता तीर्थ की विशेषताएं- 

शस्य श्यामल मालवा के पुण्यांचल में आरोग्य तीर्थ स्थल भादवामाता में माँ भगवती का चमत्कारी स्थान है। यहां स्थित बावड़ी के अमृत स्वरूप जल के सेवन व स्नान से और माँ भगवती के दर्शन व विभुत (भभुत) सेवन से अनेक प्रकार के शारीरिक व मानसिक रोगों से मुक्ति मिलती है तथा आगन्तुक दर्शनार्थियों हेतु यहां 15 धर्मशालाओं की व्यवस्था है। मेले का प्रमुख आकर्षण अष्टमी का हवन है, जो 5 अप्रैल 2015 शनिवार को रात्रि 10.30 बजे से होगा।