BIG NEWS : जिला पंचायत अध्यक्ष का वाहन रोका, कार से उतरे दबंगाई, और खुलेआम दें डाली धमकी, दिन-दहाड़े हुई ये बड़ी घटना, थार से रौब जमाने वालों को अब ढूंढ रहीं पुलिस, घटना नीमच सिटी थाना क्षेत्र की, पढ़े खबर
जिला पंचायत अध्यक्ष का वाहन रोका

रिपोर्ट- अभिषेक शर्मा
नीमच। महेन्द्र कंपनी की थार गाड़ी यूं तो ऑफ रोडिंग के साथ अपने दमदार किरदार के लिए भी जानी जाती है, लेकिन इसी थार गाड़ी में बैठने के बाद कुछ लोग अपना रोला जमाने के लिए दबंगाई भी करते है, दिन-दहाड़े दबंगाई करने से जुड़ा ऐसा ही मामला नीमच जिले में भी सामने आया है। जहां थार में सवार लोगों ने मामूल सी बात को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष को भी कुछ नहीं समझा, और उनके वाहन चालक को खुलेआम धमकी दे डाली। यह पूरा मामला नीमच सिटी थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, शुक्रवार की शाम जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान दोवढ़ गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस नीमच लौट रहे थे। इसी दौरान शाम करीब 7.30 बजे उचैड़ और भादवामाता रोड़ पर उन्होंने महेन्द्र थार क्रमांक- एमपी.44.सीबी.3731 को हाॅर्न बजाते हुए ओवरटेक किया। जिसके बाद थार के चालक ने गाड़ी दौड़ाते हुए सज्जन सिंह चौहान के वाहन के आगे गाड़ी लगाई, और उनके ड्रायवर देवेन्द्र से गाली-गलौच करते हुए धमकी दें डाली। फिर ये दबंग लोग मौके से रफुचक्कर हो गए।
घटना के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान अपने ड्रायवर को लेकर तत्काल नीमच सिटी थाने पहुंचे, और उक्त थार वाहन के चालक सहित उसमे सवार एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ जिला पंचायत अध्यक्ष के वाहन चालक देवेंद्र ने शिकायत की। मामले में सिटी पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए जांच शुरू की है।