NEWS : करियर मार्गदर्शन योजना, कन्या कॉलेज में रोजगार उन्मुखी प्रशिक्षण का शुभारंभ, व्यक्तित्व विकास, सम्प्रेषण कला और कम्प्यूटर स्किल पर मिलेगा ज्ञान, पढ़े खबर

करियर मार्गदर्शन योजन

NEWS : करियर मार्गदर्शन योजना, कन्या कॉलेज में रोजगार उन्मुखी प्रशिक्षण का शुभारंभ, व्यक्तित्व विकास, सम्प्रेषण कला और कम्प्यूटर स्किल पर मिलेगा ज्ञान, पढ़े खबर

नीमच। शासकीय कन्या महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के तहत् रोजगार उन्मुखी प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा ”व्यक्तित्व विकास सम्प्रेषण कला एवं कम्प्यूटर स्किल“ पर प्रशिक्षण का कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 15 फरवरी से 11 मार्च तक हो रहा है। कार्यक्रम की शुरूआत प्राचार्य डॉ. एन.के. डबकरा, कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. रश्मि हरित एवं सेडमेप के समन्वयक नीरज सिंह एवं टीम के द्वारा मॉ सरस्वती का पूजन कर की गई। 

प्राचार्य डॉ. एन.के. डबकरा ने छात्राओं को इस प्रशिक्षण के उद्देश्यों को बताते हुए उद्बोधन दिया। यह एक ऐसा पाठयक्रम है, जो छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ व्यक्तिगत तथा संचार कौशल को विकसित करने में मदद करता है। अपने लक्ष्य में सकारात्मकता सहयोग प्राप्त करने में सहायक होगा। छात्राएं सिर्फ प्रमाण पत्र हेतु प्रशिक्षण ना समझकर पाठयक्रम के उद्देश्यों को व्यवहारिक तौर से ले। 

इस अवसर पर नीरज सिंह ने प्रशिक्षण की संपूर्ण रूपरेखा एवं प्रशिक्षण दाताओं से परिचय करवाकर प्रशिक्षण का प्रारंभ किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक विजया वधवा, डॉ. देवेश सागर, सुनिल कुमावत, डॉ. प्रियंका ढलवानी, डॉ. रेखा पंवार, सुश्री तन्वी सक्सेना, डॉ. शालिनी श्रीवास्तव एवं महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही। शासकीय कन्या महाविद्यालय नीमच में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना द्वारा प्रायोजित अल्पावधि प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 फरवरी से 11 मार्च 2025 तक प्रारंभ किया गया है। प्रशिक्षण उद्यमिता केन्द्र प्रबंधक नीरज सिंह के मार्गदर्शन में प्रशिक्षकों द्वारा दिया जायेगा।