NEWS : जाजू कॉलेज में वसंतोत्सव की धूम, सरस्वती पूजन से शुभारंभ, शामदार प्रतियोगिताओं का आयोजन, इन्होंने दिखाया अपना हुनर, तो ये विजेता, पढ़े खबर

जाजू कॉलेज में वसंतोत्सव की धूम

NEWS : जाजू कॉलेज में वसंतोत्सव की धूम, सरस्वती पूजन से शुभारंभ, शामदार प्रतियोगिताओं का आयोजन, इन्होंने दिखाया अपना हुनर, तो ये विजेता, पढ़े खबर

नीमच। भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना खंडेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा, महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विजय बाफना व के साथ प्राचार्य प्राचार्य डॉ. एन.के डबकरा द्वारा महाविद्यालय वाटिका में सरस्वती मंदिर में पुष्प अर्पण दीप प्रज्वल का सरस्वती पूजन किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा छात्राओं को संबोधित किया गया। सभी अतिथियों ने हमारी संस्कृति एवं परंपरा में वसंत ऋतु आगमन व सरस्वती पूजन के महत्व को रेखांकित कर ऊर्जा से प्रेरित होने का उद्बोधन दिया। विशेष तौर से महाविद्यालय की छात्राओं को प्रेरित कर बताया कि, नववर्ष के साथ ही आपको समर्पित भाव से परिश्रम कर अपने माता-पिता गुरुजनों व महाविद्यालय के साथ शहर का भी नाम रोशन करना है। 

तत्पश्चात सभी उपस्थितजन व छात्राओं को प्रसाद वितरण कर अगले कार्यक्रम प्रारंभ किया। आज महाविद्यालय में फूलों की रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। साथ ही साथ छात्राओं के लिए मनोरंजन व रोमांचक खेलों का आयोजन भी किया गया। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्साह के साथ भागीदारी की महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ऐन के डबकरा ने बताया कि वसंत उत्सव के कार्यक्रम चार दिवस तक आयोजित होंगे मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 

प्रथम दिवस आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे-

मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम सेलिना पठान, बीसीए प्रथम वर्ष, द्वितीय शिफा कुरैशी बीए प्रथम वर्ष, तृतीय कशिश माली बीकॉम द्वितीय वर्ष रहीी रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम कोमल मेहड़ बीए तृतीय वर्ष द्वितीय निकिता शर्मा बीए तृतीय वर्ष तृतीय करीना बीए तृतीय वर्ष रहीI

क्रीड़ा गतिविधियों के अंतर्गत 100 मीटर दौड़ में कु. स्नेहा मिश्रा, हेमलता बनौधा, निकिता गुर्जर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रही। चम्मच रेस में कु0 कशिश ग्वाला, निकिता गुर्जर, दिव्यांशी चौधरी क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रही। बोरा रेस में अरफीना, निकिता धाकड़, मोनाली मरावी क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रही। स्लो साइकिल रेस में कोमल मेहड़ा, निकिता धाकड़, दिव्यांशी चौधरी क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रही। रस्सी कुद में किरण माली, शिफा कुरैशी, अरफीना क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रही।