NEWS : स्व. गोपाल खण्डेलवाल की स्मृति, और नीमच में हुआ विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, न्यूरो, ज्वॉइंट और कैंसर चिकित्सक ने दी मुफ्त सलाह, पढ़े खबर

स्व. गोपाल खण्डेलवाल की स्मृति

NEWS : स्व. गोपाल खण्डेलवाल की स्मृति, और नीमच में हुआ विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, न्यूरो, ज्वॉइंट और कैंसर चिकित्सक ने दी मुफ्त सलाह, पढ़े खबर

नीमच। वैश्य महासम्मेलन व खण्डेलवाल वैश्य समाज के द्वारा वरिष्ठ पत्रकार व मीसाबंदी गोपाल खण्डेलवाल की स्मृति में गर्ग नर्सिंग होम में आयोजित निःशुल्क परामर्श शिविर में शेल्बी हॉस्पिटल अहमदाबाद के चिकित्सकों द्वारा लगभग 182 मरीजो को मुफ्त परामर्श दिया गया। मरीजो ने खून की फ्री जांचे भी करवाई।

बसंत पंचमी अवसर पर आयोजित शिविर के शुभारंभ पर माता सरस्वती, भगवान धन्वंतरि व स्व. गोपाल खण्डेलवाल की तस्वीरों पर वैश्य महासम्मेलन के संभागीय अध्यक्ष सन्तोष चौपड़ा, जिलाध्यक्ष गोविंद पोरवाल, खण्डेलवाल समाज अध्यक्ष मधुसूदन खण्डेलवाल व श्रीमती वीणा खण्डेलवाल, समाजसेवी हरिप्रसाद गर्ग, प्रभा गर्ग व चिकित्सकों ने माल्यार्पण कर दीपप्रज्वलित किया। शिविर संयोजक विवेक खण्डेलवाल ने  संचालन करते हुवे सभी डॉक्टरों का परिचय करवाने के साथ ही स्वागत भाषण भी दिया।

शिविर शुभारंभ पर शेल्बी के डॉ संजय पटेल ने कहा कि शाल्बी हॉस्पिटल में फिलहाल मरीजों के लिए 2600 बेड है, हमारा लक्ष्य चार हजार बेड करने का है जो आप सबके सहयोग से जल्द हो रहा है। ग्यारह शहरों में शेल्बी हॉस्पिटल स्वास्थ्य सेवाएं दे रहा है। चार नये हॉस्पिटल ओर खुलने की तैयारी है। भारत मे नम्बर वन ओर वर्ल्ड में दुसरे स्थान पर हमारा नाम है। आपने रोबोट पद्धति से उपचार के बारे में भी उपस्थित गणमान्य जन व मरीजो को जानकारी दी।

समाजसेवी सन्तोष चौपड़ा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा व सुविधाओं में अहमदाबाद का नीमच से गहरा रिश्ता है। आज घर बैठे अंचल के मरीजों को अहमदाबाद के प्रसिद्ध चिकित्सकों का परामर्श मिलेगा जिससे उनका स्वास्थ्य के साथ ही समय व धन दोनों में बचत होगी।

शिविर सहयोगी डॉ विपुल गर्ग ने कहा कि दूरदराज से उपचार हेतु बड़े शहरों में आये मरीजों की तकलीफ को मैने नजदीकी से देखा है तभी से मैने नीमच में अपनी सेवाएं देने का मन बनाया।

शिविर में शेल्बी हॉस्पिटल के वरिष्ठ ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ संजय पटेल द्वारा हड्डी और जोड़ों से जुड़े रोगों के लिए मुफ़्त जांच और परामर्श दिया गया। इसके अलावा कैंसर के उपचार पर भी शेल्बी हॉस्पिटल चिकित्सक सहयोगी डॉ पार्थ काछाड़िया द्वारा मरीजो को परामर्श व उनके सवालों पर उचित राय देकर मन मे उपजे भय को समाप्त किया।

शाल्बी हॉस्पिटल के वरिष्ठ न्यूरो व स्पाइन सर्जन डॉ तुषित मेवाड़ा द्वारा रीढ़ की हड्डी से जुड़े मरीज व मष्तिष्क की गंभीर बीमारियों तथा लकवाग्रस्त मरीजों को भी उचित परामर्श देकर मरीज व उनके परिजनों की जिज्ञासा को शांत किया।

शिविर में गर्ग नर्सिंगहोम के डॉ विपुल गर्ग एमडी व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ श्वेता गर्ग तथा उनके हॉस्पिटल स्टॉफ का सराहनीय सहयोग मिला। शिविर में आये मरीजो के डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, युरिक एसिड, थॉयराइड, एक्सरे आदि की निःशुल्क जांच भी की गई।

इस दौरान वैश्य महासम्मेलन एवं खण्डेलवाल समाज से जुड़े पदाधिकारी सदस्य व शिविरार्थी मौजूद थे। अंत में आभार वरुण खण्डेलवाल ने व्यक्त किया।