BIG NEWS : नीमच में महाशिवरात्रि की धूम, यहां निकली शिव बारात, श्रद्धालु बने बाराती, और हुए शामिल, भोलेनाथ का आकर्षक श्रृंगार भी, पढ़े खबर

नीमच में महाशिवरात्रि की धूम

BIG NEWS : नीमच में महाशिवरात्रि की धूम, यहां निकली शिव बारात, श्रद्धालु बने बाराती, और हुए शामिल, भोलेनाथ का आकर्षक श्रृंगार भी, पढ़े खबर

नीमच। न्यू इंदिरा नगर स्थित श्री चमत्कारी बालाजी मंदिर एवं श्री चमत्कारी रामेश्वरम महादेव मंदिर पर मंदिर समिति द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर महाशिवरात्रि उत्सव धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही बड़ी संख्या में महिलाओं और श्रद्धालुओं ने श्री चमत्कारी रामेश्वरम महादेव मंदिर में पूजन अर्चन कर अभिषेक किया। भगवान महादेव का पूजन अर्चन करने के लिए दिनभर श्रद्धालुओं और महिलाओ का तांता लगा रहा। दोपहर बाद भगवान रामेश्वर महादेव का आकर्षक श्रृंगार किया। 

मंदिर परिसर से शाम को भगवान महादेव की शिव बारात प्रारंभ हुई जो न्यू इंदिरा नगर के विभिन्न आंतरिक मार्गों से होते हुए पुनः श्री चमत्कारी रामेश्वरम महादेव मंदिर पहुंची शिव बारात में मंदिर समिति के पदाधिकारी दिलीप सिसोदिया, अजय शुक्ला, देवेंद्र सिंह चौहान, प्रभुलाल शर्मा, अनिल राणा, अनिल परमार, अनिल जैन और नरेंद्र योगी सहित समिति के सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में न्यू इंदिरा नगरवासी श्रद्धालु महिला एवं पुरुष तथा बच्चे शामिल हुए। 

शिव बारात में छोटे-छोटे स्वांग धारी-धारी बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे। शिव बारात के श्री चमत्कारी बालाजी मंदिर पहुंचने पर भगवान शिव एवं मां पार्वती की वेशभूषा धारी बच्चों द्वारा वरमाला की रस्म अदा की। श्री चमत्कारी बालाजी मंदिर एवं श्री चमत्कारी रामेश्वरम महादेव मंदिर पर समिति द्वारा शाम को भव्य आकर्षक आरती के बाद महाप्रसाद का आयोजन किया गया एवं उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया।