BIG NEWS : नीमच में अलर्ट हुई यातायात पुलिस, लापरवाहों के बनाएं चालान, तो इन्हें दी समझाइश, अब ऑटो चालकों को भी करना होगा नियमों का पालन, पढ़े खबर
नीमच में अलर्ट हुई यातायात पुलिस
नीमच। एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशानुसार यातायात थाना प्रभारी सूबेदार सोनू बड़गूजर के नेतृत्व में यातायात थाने की टीम शहर में अलर्ट होने के साथ ही सख्ती बरत रही है, और पुलिस द्वारा लापरवाह वाहन चालकों पर कार्यवाही करने के साथ आमजन को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है, और दुर्घटनाओं को रोकने के प्रयास लगाता किए जा रहे है।
इसी क्रम में दिनांक- 03 दिसंबर को शहर में लापरवाही पूर्वक वाहन चलानें और नियमों का उल्लंघन करने के साथ ही बिना नंबर प्लैट के दो व चार पहियां वाहन चालकों के कुछ 38 चालान बनाकर 15 हजार समन शुल्क वसुल किया गया। इसी दौरान यातायात प्रभारी सोनू बडगूजर स्थानीय बस स्टैंड पर ऑटों चालकों से भी रूबरू हुई, और सवार ऑटों में गैस किट का उपयोग ना करने, ऑटों को शहर में निर्धारित समय सीमा और निर्धारित किलोमीटर के दायरे में ऑटों चलाने की समझाइश दी गई।

पुलिस अधिकारी ने ऑटों चालकों को सख्ती से समझाइश दी कि, यदि बस स्टैंड से भादवामाता या अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में ऑटों द्वारा सवारी ले जाई जाती है, तो उन ऑटों चालकों के खिलाफ प्रकरण तैयार कर मा. न्यायालय में पेश किया जाएगा। साथ ही सभी ऑटों चालक साफ-सुथरी यूनिफॉर्म पहने और बैच लगाएं।

इस दौरान यातायात प्रभारी सोनू बडगूजर ने ऑटों चालकों को समझाइश देते हुए कहां कि, आपका अनुशासन उच्च कोटि का होगा, तो महिला और बुजुर्ग सवारी आप पर विश्वास करने के साथ ही भरोसा जताएगी। उनके मन में सुरक्षा का भाव जागृत होगा। कार्यवाही के दौरान यातायात थाना प्रभारी सोनू बडगूजर सहित यातायात टीम में एएसआई संगीता प्रधान, प्रधान आरक्षक गोपाल सोनी, प्रधान आरक्षक सुभाष परमार और आरक्षक चालक रूपेश मौजूद रहें।

यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की है कि, अपने वाहनों के सभी दस्तावेज पूर्ण रखें। बस और ऑटों चालक पूरी यूनिफॉर्म के साथ बैच नंबर का उपयोग करें, दो पहियां वाहन चालक हेलमेट पहने और नाबालिग वाहन ना चलाएं।
