NEWS: दीपोत्सव, इनरव्हील क्लब की सदस्या पहुंची ग्राम केलूखेड़ा, स्कूली बच्चों को वितरित किये पटाखे और मिठाई सहित ये सामग्री, पढ़े खबर

दीपोत्सव, इनरव्हील क्लब की सदस्या पहुंची ग्राम केलूखेड़ा, स्कूली बच्चों को वितरित किये पटाखे और मिठाई सहित ये सामग्री, पढ़े खबर

NEWS: दीपोत्सव, इनरव्हील क्लब की सदस्या पहुंची ग्राम केलूखेड़ा, स्कूली बच्चों को वितरित किये पटाखे और मिठाई सहित ये सामग्री, पढ़े खबर

नीमच। अंतरराष्ट्रीय सेवा में अग्रणीय संस्था इनरव्हील क्लब नीमच द्वारा अपने सेवा प्रकल्प को आगे बढ़ाते हुए शनिवार को शासकीय प्राथमिक विद्यालय केलूखेड़ा में दीपोत्सव त्यौहार के उपलक्ष्य में सभी बच्चों एवं शिक्षकों को  मिठाई, पटाखे, दीपक, बालपोथी एवं चिप्स के पैकेट स्कूल परिसर पर जाकर के वितरित किए। 

इस अवसर पर इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा शोभा तोतला ने शिक्षक गण एवं विद्यार्थियों को दीपावली की शुभकामना देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। इसी प्रकार भविष्य में भी स्कूल की आवश्यकता की पूर्ति के लिए आश्वासन भी दिया। इससे पूर्व भी क्लब द्वारा खिलौने टाट पट्टी दरिया तथा पंखे स्कूल को वितरित किए गए थे। 

स्कूल के प्रधानाध्यपक मुबारिक ने इनरव्हील क्लब नीमच को धन्यवाद दिया। क्लब की सचिव रागिनीजी कालरा ने इनरव्हील प्रार्थना का वाचन किया, कोषाध्यक्ष अलका चड्ढा ने सभी का आभार व्यक्त किया, इस अवसर पर पीडीसी संगीता जोशी एवम मधु जी दुआ भी उपस्थित रहें।