BREAKING NEWS- डोडाचूरा तस्करी मामले में राजस्थान के घनश्याम को 12 साल का सश्रम कारावास और हुआ 1.5 लाख का ज़ुर्माना,पढ़े खबर

डोडाचूरा तस्करी मामले में राजस्थान के घनश्याम

BREAKING NEWS- डोडाचूरा तस्करी मामले में राजस्थान के घनश्याम को 12 साल का सश्रम कारावास और हुआ 1.5 लाख का ज़ुर्माना,पढ़े खबर

नीमच। जिला लोक अभियोजक कार्यालय मिडिया प्रभारी एडवोकेट अली असगर ने बताया घटना इस प्रकार है कि दिनांक 06.06.2019 को थाना नीमच सिटी पर पदस्थ सहायक आर.एस.सिसौदिया ईद-उल फितर का पर्व होने से इंतजाम हेतु करवा रखाना हुए। जहां थाना प्रभारी नरेन्द्र ठाकुर के निर्देश से फोरलाइन रोड पर वाहन चैकिंग करने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर कस्वा से फोर्स मय शासकीय वाहन कमांक एमपी 03ए- 8767 के वाहन चैंकिंग करने हेतु मालखेडा फण्टा तरफ से आ रही पिकअप आर.जे. 09 जी.बी. 6567 की नंबर प्लेट लगी थी। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वाहन चालक पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर रोड पर लगाये स्टॉपर व डिवायडर से टकराते हुए भागा जिससे उसे चोट लगी, और पिकअप चालक वाहन को फोरलेन रोड के रास्ते ग्राम बरूखेड़ा की तरफ ले गया। 

जिसका पीछा करते, वाहन पिकअप चालक ग्राम बरूखेडा में पंचायत भवन के पास लगे विद्युत पोल से टकरा गया। जिससे विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गया था। तथा चालक पिकअप को छोडकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे मौके पर ही हमराह फोर्स की मदद से पकड़ा जो पिकअप चालक हमराह फार्स से झूमा झटकी कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने लगा। जिसको बमुशकिल पकड़ा, जिससे हमराह फोर्स एवं पिकअप चालक को शरीर पर चोटे आई। पिकअप वाहन के चालक से नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम घनश्याम पिता मांगीलाल धाकड़ उम्र 43 वर्ष, निवासी ग्राम मोतीपुरा थाना छोटी सादडी राजस्थान का रहने वाला बताया। जिससे नाकाबंदी तोडकर भागने की पुछने पर उसने अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरा होना बताया।

जिसपर घनश्याम के कब्जे वाली पिकअप की तलाशी लेने पर वाहन के पिछे वाले हिस्से में टाट के बोरों में कुछ भरा होकर सभी के मुह सुतली से सिले हुए थे। तत्पश्चात् टाट के 30 बोरों का मुंह खोलकर देखने पर बोरो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा होना पाया गया। तत्पश्चात् संपुर्ण अनुसंधान पूर्ण कर गिरफ्तार आरोपी घनश्याम धाकड़ के विरूद्ध अपराध धारा 8/15 एवं 25 एनडीपीएस एक्ट एवं धारा 420,483,201,353,332 भादवि का दर्ज कर अभियोग पत्र न्यायालय श्रीमान के समक्ष प्रस्तुत किया गया।