BIG NEWS : स्मगलिंग की सुचना, और रामपुरा पुलिस की कार्यवाही, तलाशी में खुला लोडिंग वाहन में दफन राज, मादक पदार्थ की बड़ी खैप जप्त, पर तस्कर कैसे हो गया फरार, पढ़े खबर
स्मगलिंग की सुचना
नीमच। मुख्यमंत्री के प्रदेश व्यापी नशाविरोधी अभियान के तहत नीमच जिले में एसपी अंकित जायसवाल के कुशल निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत एएसपी नवल सिंह सिसोदिया एवं मनासा एसडीओपी विमलेश उईके के मार्गदर्शन में रामपुरा थाना प्रभारी विकास पटेल एवं उनकी टीम द्वारा अशोक लिलेण्ड कम्पनी के एक लोडिंग वाहन बिना नम्बर के अन्दर तिरपाल से छुपाकर ले जाया जा रहा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल 04 क्विंटल 80 किलोग्राम जप्त किया।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को रामपुरा पुलिस थाने पर मुखबीर के जरिए अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा के परिवहन करने के संबंध में सूचना हुई, जिस पर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए लाला तलाई के पास आम रोड़ पर नाकाबंदी की, और जन्नोद तरफ से अशोक लिलेण्ड कम्पनी का एक लोडिंग वाहन आया। उक्त वाहन चालक ने पुलिस को देख अपने लोडिंग वाहन को लाला तलाई मेला ग्राउण्ड तरफ भगा ले गया।
जिसका पिछा करते वाहन चालक आगे रास्ता नही मिलने से वाहन को तालाब के पास खड़ा कर झाड़ियो एवं खेतो में खड़ी फसलो का फायदा उठाकर भाग गया। फिर संदिग्ध वाहन की तलाशी लेते वाहन में तिरपाल के अंदर काले रंग के प्लास्टिक के कट्टों में भरा कुल 04 क्विंटल 80 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मिला। जिसे विधिवत जप्त कर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्द थाना रामपुरा पर अपराध धारा- 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्द कर विवेचना में लिया।
सराहनीय योगदान-
उक्त कार्यवाही में रामपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक विकास पटेल एवं उनकी टीम सउनि नसीम अहमद, प्रआर. नरेन्द्र नागदा, प्रआर प्रदीप तिवारी, आरक्षक विजय बारीवाल, रघुवीर सिंह, जितेन्द्र प्रजापत, घनश्याम माली, मुकेश चौहान, आर. चालक सोनु कलोसिया का सराहनीय योगदान रहा।