NEWS: गुजरात के प्रसिद्ध गेस्ट्रोसर्जन डॉ. इशान शाह रविवार को नीमच में, इन बीमारियों के है स्पेस्लिस्ट, शहर में यहां देंगे अपनी सेवाएं, पढ़े ये खबर

गुजरात के प्रसिद्ध गेस्ट्रोसर्जन डॉ. इशान शाह रविवार को नीमच में, इन बीमारियों के है स्पेस्लिस्ट, शहर में यहां देंगे अपनी सेवाएं, पढ़े ये खबर

NEWS: गुजरात के प्रसिद्ध गेस्ट्रोसर्जन डॉ. इशान शाह रविवार को नीमच में, इन बीमारियों के है स्पेस्लिस्ट, शहर में यहां देंगे अपनी सेवाएं, पढ़े ये खबर

नीमच। गुजरात के मशहूर एवं अहमदाबाद के सुप्रसिद्ध गैस्ट्रो सर्जन डॉक्टर इशान शाह 11 दिसंबर रविवार को नीमच स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल पहुंचेंगे। जहां वह सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक मरीजों को अपनी सेवा देंगे। 

गौरतलब है कि, डॉक्टर शाह द्वारा 6 हजार से ज्यादा कैंसर सर्जरी, 10 हजार से ज्यादा लेप्रोस्कोपिक की सर्जरी, 5 हजार से ज्यादा पथरी की सर्जरी और 2 हजार से ज्यादा बेरिएट्रिक की सफल सर्जरी अभी तक कर चुके हैं। 

डॉ. शाह भारत के शीर्ष गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट विशेषज्ञ सर्जन में से एक है, जो वर्तमान में सुरसा हॉस्पिटल अहमदाबाद गुजरात में स्थित और कार्यरत है। 80 बेट नो आईसीयू बेड और दो मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर के साथ गुजरात की सबसे बड़ी गैस्ट्रो सर्जरी यूनिट है। डॉक्टर शाह अहमदाबाद की पुरानी एनएचएल मेडिकल कॉलेज में सीनियर प्रोफेसर है। डॉक्टर शाह दवारा  राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं और सम्मेलनों में कई शोध पत्र प्रकाशित किए हैं।