BIG BREAKING: नीमच-सिंगोली रोड़ पर भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार युवकों के साथ हुई ये अनहोनी, ग्राम आलोरी गरवाड़ा के टोनू की मौत, तो दुसरे की हालत...! पढ़े ये खबर
नीमच-सिंगोली रोड़ पर भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार युवकों के साथ हुई ये अनहोनी, ग्राम आलोरी गरवाड़ा के टोनू की मौत, तो दुसरे की हालत...! पढ़े ये खबर

नीमच। नीमच-सिंगोली रोड़ पर अब से कुछ देर पहले एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां बाइक सवार एक ट्रैक्टर से टकरा गए, घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक को चोटे आई है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह ग्राम आलोरी गरवाड़ा निवासी दो युवक बाइक पर सवार होकर नीमच के लिए रवाना हुए, इसी दौरान ग्राम दड़ौली और डीकेन के बीच दुधतलाई के यहां बाइक सवार दोनों युवक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
घटना के टोनू पिता लादुलाल चारण को सिर में गंभीर चोट आई, जबकि टोनू पिता बिन्नू सरपंच को मामूली चोट आई, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और मौके पर पहुंची, और घायल को निजी वाहन की मदद से जिला अस्पताल के लिए लेकर रवाना किया। इस दौरान बीच रास्ते में टोनू पिता लादुलाल चारण 30 की मोत हो गई। वहीं अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।