BIG NEWS : खाकी को देख लगाई दौड़, तो घेराबंदी में धराया युवक, तलाशी लेते ही खुला स्मगलिंग का राज, करोड़ों का नशा बरामद, आरोपी भी गिरफ्तार, पिपलियामंडी चौकी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, पढ़े खबर
खाकी को देख लगाई दौड़
पिपलियामंडी। थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपलिया चौकी पुलिस ने 1 किलो अवैध स्मेक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा जप्त स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब दो करोड़ की बताई जा रही है। तस्कर कैलाशचंद्र पिता कन्हैयालाल लोधा (40) निवासी लसूड़ावन थाना क्षेत्र अफजलपुर के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। अब पुलिस आगे की जांच कर रही है।
मामले को लेकर चौकी प्रभारी रितेश नगर ने बताया कि, युवक पुलिस को देखकर भागने लगा था। इसी दौरान शंका के आधार पर युवक को रोका, और उसकी तलाशी ली। जिसमे अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी का खुलासा हुआ। जिसके बाद स्मैक जप्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।