OMG : नीमच के बिसलवास गांव का राहुल, जिसके बड़े-बड़े ख्वाब, जिन्हें पूरा करने को लिया IPL का सहारा, लगाया यहां दांव, फिर आई 1.20 करोड़ जीतने की ये खबर, जिसने मचा दिया क्षेत्र में हो-हल्ला, पढ़े खबर में आखिर क्या है पूरा माजरा...!

नीमच के बिसलवास गांव का राहुल, जिसके बड़े-बड़े ख्वाब, जिन्हें पूरा करने को लिया IPL का सहारा, लगाया यहां दांव, फिर आई 1.20 करोड़ जीतने की ये खबर, जिसने मचा दिया क्षेत्र में हो-हल्ला, पढ़े खबर में आखिर क्या है पूरा माजरा...!

OMG : नीमच के बिसलवास गांव का राहुल, जिसके बड़े-बड़े ख्वाब, जिन्हें पूरा करने को लिया IPL का सहारा, लगाया यहां दांव, फिर आई 1.20 करोड़ जीतने की ये खबर, जिसने मचा दिया क्षेत्र में हो-हल्ला, पढ़े खबर में आखिर क्या है पूरा माजरा...!

नीमच। जिला मुख्यालय के समीप के बिसलवास गांव में एक युवक द्वारा ड्रीम- 11 के माध्यम से एक करोड़ से ज्यादा की राशि जितने की खबर सामने आने के बाद ये बड़ा चर्चा का विषय बानी हुई है, और बने भी क्यों ना, इतनी बड़ी राशि जो जीती गई हो तो, पर खबर की वस्तृत जानकारी में निकला कुछ और ही..!

वायरल सच...! 

जी हां, सोशल मीडिया के माध्यम से मंगलवार से बिसलवास गांव के राहुल बैरागी के ड्रीम- 11 में एक करोड़ बीस लाख रुपये जीतने की खबर जमकर वायरल हुई, जिसके बाद ये बात गांव ही नहीं, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी काफी चर्चा का विषय बनी, हर कोई बड़ा आश्चर्य चकित था कि, एक छोटे से गांव का लड़का इतनी बड़ी राशि जीत गया। जब बुधवार सुबह हमें भी एक व्हाट्सएप्प ग्रुप के माध्यम से इसकी जानकारी मिली, तो राहुल की खोज में हम भी लग गए...!

फिर राहुल के नंबर भी हम तक पहुंचे और उससे बात भी हुई, लेकिन यहां आकर सारी चर्चाओं पर विराम लग गया...! जी हां, राहुल ने हमें बताया कि, जो सोशल मीडिया पर चल रहा है, वो सब अफवाह है, मैंने कोई रुपये नहीं जीते है, हां में ड्रीम- 11 में टीम जरूर बनता हूं... पर मेरा नंबर नहीं लगा है, दोस्तों ने ऐसे ही मजाक किया है...

वैसे हमने भी ड्रीम- 11 पर पिछले दो दिनों के विनर्स को देखा तो राहुल नाम के किसी भी व्यक्ति ने कोई राशि नहीं जीती है, हालांकि इस प्लेटफार्म पर आईडी अलग-अलग नामों से होती है, और राहुल की आईडी भी पूरन के नाम पर है, पर इस नाम का भी कोई विजेता दिखाई नहीं दिया...! 

गौरतलब है कि, इस समय आईपीएल चल रहा है, जिसे लेकर कई प्लेटफार्म ऐसे बनाये गए है, जीस पर 10 रु से लेकर हजारों तक के दांव टीम बनाते हुए लोगों द्वारा लगाए जाते है, और इसमें पॉइंट के आधार पर विनर्स को लाखों करोड़ों की राशि बदले में मिलती है, रोजाना करोड़ों लोग यहां अपनी-अपनी किस्मत राहुल की ही तरह आजमाते है, पर चुनिंदा लोग ही इसमें जीत पाते है...!