BIG NEWS : सेफ क्लिक अभियान, स्कूल और कॉलेज पहुंचे अधिकारी, तो इन गावों में भी पुलिस ने लगाई चौपाल, जनसंवाद के साथ कुछ यूं किया जागरूक, पढ़े खबर

सेफ क्लिक अभियान

BIG NEWS : सेफ क्लिक अभियान, स्कूल और कॉलेज पहुंचे अधिकारी, तो इन गावों में भी पुलिस ने लगाई चौपाल, जनसंवाद के साथ कुछ यूं किया जागरूक, पढ़े खबर

नीमच। पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश द्वारा दिनांक- 11 फरवरी को सेफ इन्टरनेट दिवस के परिपेक्ष्य में समाज में सायबर अपराधों की रोकथाम और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिनांक- 01 से 11 फरवरी तक (सायबर सुरक्षा जागरूकता) ‘‘सेफ क्लिक अभियान‘‘ चलाया जा रहा है। पुलिस महानिदेशक द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया एवं सीएसपी अभिषेक रंजन (भापुसे) एवं उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद सुश्री निकीता सिंह के मार्गदर्शन में जिले के समस्त पुलिस थानों में पुलिस टीम द्वारा वृहद स्तर पर स्कूल, कॉलेज में छात्र-छात्राओं और सार्वजनिक स्थानों पर आमजन को सायबर फ्रॉड से बचने के लिये जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।  

अभियान के अर्न्तगत आज दिनांक- 10.02.2025 को तंरग बंसल (2017 बैच पुलिस अधिकारी) द्वारा सीताराम जाजु कन्या महाविद्यालय में जनसंवाद का आयोजन कर पावर पाईन्ट प्रजेन्टेशन एवं विज्युअल इफेक्ट (एनिमेशन) के माध्यम से छात्राओं को सोशल मिडिया अपराध एवं उनसे बचने हेतु सांवधानिया तथा सायबर फ्राड एवं उनके बचने हेतु सावधानियां के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया। जनसंवाद के दौरान जागरूकता संबंधी पेम्पलेट्स वितरित कर छात्राओं को जानकारी दी। जनसंवाद के दौरान महाविद्यालय के केन्टीन, नोटीस बोर्ड, प्रेवश द्वार आदि मुख्य स्थानों पर सायबर जागरूकता संबंधी पोस्टर चस्पा किये गये।  

अभियान के अर्न्तगत आज दिनांक- 10 फरवरी को थाना नीमचसिटी अंर्तगत मेडम क्युरी हायर सेकेण्डरी स्कुल जवासा, थाना बघाना अंर्तगत पाटीदार सेनेटरी एण्ड हार्डवेयर छोटी सादड़ी रोड़, थाना मनासा अंर्तगत ग्रीनफिल्ड स्कुुल, थाना कुकड़ेश्वर अंर्तगत जयंत टी स्टाल, थाना रामपुरा अंर्तगत बोहरा मस्जिद, थाना रतनगढ अंर्तगत सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया कस्बा डीकेन, थाना सिंगोली अंतर्गत शासकीय हाईस्कुल खेड़ा भनगौता, ग्राम खेड़ाभनगौता पर सोशल मिडिया अपराध, डिजिटल अरेस्ट, परिचित फेक कॉल, फर्जी ट्रेडिंग/स्टाक मार्केट निवेश के नाम पर धोखाधड़ी, वाटसएप एपीके फाईल के माध्यम से हेक, सीम स्वैप धोखाधड़ी, फर्जी लोन एप के नाम पर धोखाधड़ी आदी की जानकारी एवं बचाव संबंधी पोस्टर एवं पेम्पलेट्स वितरित कर ग्राम चौपाल एवं जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन कर छात्र/छात्राओं, आमजन को जागरूक किया।