ANTIM YATRA : आकाश रतनावत का आकस्मिक निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज शाम को
आकाश रतनावत का आकस्मिक निधन
नीमच। अत्यंत दुख का विषय है कि, मेरे सुपौत्र एवं मनोज के सुपुत्र, विनोद, देवेंद्र के भतीजे, आयुष, सौम्य के बड़े भाई साहब आकाश रतनावत इंदिरा नगर का आकस्मिक निधन हो गया है।
जिनकी शवयात्रा आज शाम 5 बजे मेरे निज निवास स्थान स्कीम नंबर- 10 मनासा रोड इंदिरा नगर नीमच से शववाहन द्वारा नीमच सिटी रोड़ रोडवेज बस स्टैंड के पास मुक्तिधाम ले जाइ जावेगी।
शोकाकुल- रामप्रसाद रत्नावत (रिटायर्ड MPEB- इंजीनियर) एवं रत्नावत परिवार चंद्रपुरा, रामपुरा नीमच।
नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।