BIG NEWS : कार असंतुलित होकर हुई दुर्घटनाग्रस्त, इतने लोग घायल, फिर मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड, और पहुंचाया अस्पताल, मामला रामपुरा थाना क्षेत्र का, पढ़े खबर

कार असंतुलित होकर हुई दुर्घटनाग्रस्त

BIG NEWS : कार असंतुलित होकर हुई दुर्घटनाग्रस्त, इतने लोग घायल, फिर मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड, और पहुंचाया अस्पताल, मामला रामपुरा थाना क्षेत्र का, पढ़े खबर

नीमच। रामपुरा थाना क्षेत्र में मजीरिया गांव में कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 05 व्यक्ति घायल हो गए है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनांक- 23 जनवरी 2025 को प्राप्त हुई। 

सूचना प्राप्ति पर तत्काल रामपुरा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया। डायल-112/10 स्टाफ आरक्षक मुकेश कुमार एवं पायलेट गुलाब सिंह ने मौके पर पहुंचकर बताया कि, कार अनियंत्रित होकर रोड से नीचे गड्डे में उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। 

घटना में दिलीप पिता श्यामलाल निवासी उन्हेल, धीरज पिता भवानी राम निवासी खांखर चौकी झालावाड़, पप्पू लाल पिता रामकिशन बेरवा झालावाड़ खंडिया कॉलोनी, मांगीलाल पिता नानूराम निवासी झालावाड़ खंडिया और सुरेश पिता रामकिशन खंडिया कॉलोनी झालावाड़ घायल हो गये। डायल-112/100 जवानों द्वारा घायलों को एफ़आरव्ही वाहन से शासकीय अस्पताल रामपुरा में भर्ती कराया गया।