BIG NEWS : खाद्य सुरक्षा की टीम पहुंची नयागांव, दुकान से सामग्री के लिए नमूने, अब रिपोर्ट का इंतजार, फिर होगी ये बड़ी कार्यवाही, पढ़े खबर
खाद्य सुरक्षा की टीम पहुंची नयागांव
नीमच। जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा गुरुवार को नयागांव तह जावद में स्थित 2 फर्म के निरीक्षण किए गए और खाद्य पदार्थ के 2 नमूने लिए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी यशवंत कुमार शर्मा ने बताया कि, गुरुवार को खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा मिलावट से मक्ति अभियान के तहत नयागांव में दूध डेयरी और बीएमसी स्टेशन रोड से एक नमूना मिश्रित दूध का व फर्म अन्नपूर्णा होटल टोल प्लाजा के पास नयागांव से एक नमूना डेलिशियस फैट स्प्रेड पैक के लिए गए।
जिनको जांच हेतु भोपाल प्रयोगशाला को भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्टें प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इस तरह की कार्यवाही जिले में निरन्तर जारी रहेगी।