BIG NEWS: नीमच जिले में शनिवार को होगा कुछ बड़ा, इन क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रम, कर्मचारियों ने इन्हें बांटे पीले चावल, LED पर विधायक, तो सामने कलेक्टर, प्रभारी मंत्री ने भी दिए ये निर्देश, कौनसे है वो ऐतिहासिक पल...! पढ़े ये खबर
नीमच जिले में शनिवार को होगा कुछ बड़ा, इन क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रम, कर्मचारियों ने इन्हें बांटे पीले चावल, LED पर विधायक, तो सामने कलेक्टर, प्रभारी मंत्री ने भी दिए ये निर्देश, कौनसे है वो ऐतिहासिक पल...! पढ़े ये खबर
नीमच। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत बहनाओं के खाते में 10 जून को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से एक-एक हजार रुपए जमा करवाएंगे। इस अवसर पर जिला उपखंड ग्राम पंचायत ग्राम वार्ड स्तर पर भी समारोह आयोजित किया जावेगा।
प्रदेश की पर्यटन संस्कृति धर्मस्व एवं धार्मिक न्यास मंत्री तथा नीमच जिले के प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने गुरुवार को गूगल मीट के जरिए मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत 10 जून को जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
इस वर्चुअल समीक्षा बैठक में नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, मनासा विधायक अनिरुद्ध मारु, कलेक्टर दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद एवं महिला बाल विकास के अधिकारी भी शामिल हुए।
बैठक में कलेक्टर दिनेश जैन ने बताया कराया कि, जिले में शनिवार को आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए लाडली बहनों को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओ और मैदानी अमले के माध्यम से घर-घर पीले चावल भेंट कर बहनों को आमंत्रित किया जावेगा। उनके घरों पर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत तैयार करवाए गए मैं भी लाडली बहना हूं... स्टीकर चिपकाए जाएंगे।
जिले में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत शनिवार को राशि वितरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में अधिकाधिक लाडली बहनों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जावेगा। साथ ही विभिन्न गांव पंचायतों में कलश यात्राए आयोजित की जाकर कार्यक्रम स्थल पर कलश पूजन का कार्यक्रम रखा जावेगा।
प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर ने निर्देश दिए कि, जिले में लाडली बहना योजना के कार्यक्रम को उत्साह के रूप में मनाया जाए। अधिकाधिक लाडली बहनाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए और शनिवार को लाडली बहनाओ के खाते में राशि जमा होने पर लाडली बहनाए अपने अपने घरों पर दीप जलाकर उत्सव मनाएं।
कार्यक्रम में वर्चुअल संवाद करते हुए विधायक दिलीप सिंह परिहार एवं विधायक अनिरुद्ध मारु ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के प्रति लाडली बहनों में काफी उत्साह है। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम की तैयारियां कर ली गई है। वार्ड एवं ग्राम स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए अतिथियों के नामों को अंतिम रूप दे दिया गया है।
कलेक्टर दिनेश जैन ने महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को निर्देश दिए हैं कि, वे मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए अधिकाधिक लाडली बहना ओं की उपस्थिति उन्हें आमंत्रित कर सुनिश्चित करें