NEWS : रोजगार सहायक सचिव महासंघ का पुर्नगठन, अब ताराचंद धाकड़ के हाथों में कमान, जावद तहसील अध्यक्ष नियुक्त, तो इन्हें भी मिली बड़ी जिम्मेदारी, पढ़े खबर

रोजगार सहायक सचिव महासंघ का पुर्नगठन

NEWS : रोजगार सहायक सचिव महासंघ का पुर्नगठन, अब ताराचंद धाकड़ के हाथों में कमान, जावद तहसील अध्यक्ष नियुक्त, तो इन्हें भी मिली बड़ी जिम्मेदारी, पढ़े खबर

रिपोर्ट- संजय नागौरी 

दड़ौली। जावद तहसील के रोजगार सहायक सचिव महासंघ का पुर्नगठन किया गया। क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल अंबामाता मंदिर प्रांगण में रोजगार सहायक सचिवों की रविवार को आयोजित बैठक में यह गठन हुआ। बैठक रोजगार सहायक सचिव महासंघ के नवनियुक प्रदेश महासचिव सचिव मुकेश खींची की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में केलूखेड़ा के सहायक सचिव ताराचंद धाकड़ को सर्वानुमति से जावद तहसील का नया अध्यक्ष चुना। 

अलोरी गरवाडा पंचायत के सहायक सचिव अनिल बैरागी ओर कछाला पंचायत के सहायक सचिव नानालाल धाकड़ को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी। सभी उपस्थित सदस्यों ने कार्यकारिणी के अन्य पदों के चयन का अधिकार तीनों पदाधिकारियों को सौंप दिया। 

इस अवसर पर सभी रोजगार सहायक सचिवो ने दड़ौली पंचायत के रोजगार सहायक मुकेश खींची को रोजगार सहायक महासंघ का प्रदेश महासचिव का दायित्व मिलने पर स्वागत कर खुशी व्यक्त की। बैठक में डालचंद धाकड़, मिश्रीलाल गुर्जर, कृष्णा माली, मनोहर प्रजापत, अनिल बैरागी, विष्णु सहित तहसील क्षेत्र की पंचायतों के अनेक सहायक सचिव शामिल हुए।