BIG NEWS : आगामी त्यौहार, जिला प्रशासन और पुलिस सख्त, DM हिमांशु चंद्रा एवं SP अंकित जायसवाल के नेतृत्व में फ्लैग मार्च, नीमच के इन क्षेत्रों में निकली खाकी, जमीन पर CCTV कैमरे, तो आसमान में तैनात रहेंगे ड्रोन, ये पुख्ता इंतजाम भी, पढ़े खबर

आगामी त्यौहार, जिला प्रशासन और पुलिस सख्त

BIG NEWS : आगामी त्यौहार, जिला प्रशासन और पुलिस सख्त, DM हिमांशु चंद्रा एवं SP अंकित जायसवाल के नेतृत्व में फ्लैग मार्च, नीमच के इन क्षेत्रों में निकली खाकी, जमीन पर CCTV कैमरे, तो आसमान में तैनात रहेंगे ड्रोन, ये पुख्ता इंतजाम भी, पढ़े खबर

नीमच। आगामी त्योहारों ढोल ग्यारस, मिलाद-उन-नबी एवं अन्नत चतुदर्शी के दौरान जिलें में कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने एसपी अंकित जायसवाल द्वारा पुख्ता इंतजाम किये गये है। एसपी अंकित जायसवाल एवं एएसपी नवल सिंह सिसोदिया द्वारा जिलें के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक ली जाकर अपने अपने थाना क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाये रखने, शांति समिति की बैठकों का आयोजन करने, पुलिस बल की ब्रिफिंग, संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती, संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल का फ्लैग मार्च निकालने एवं सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी करने संबंधी निर्देश दिये गये है। 

आगामी त्योहारों डोल ग्यारस, मिलाद-उन-नबी एवं अन्नत चतुदर्शी को लेकर आज दिनांक- 12 सितंबर को जिला मुख्यालय नीमच के पुलिस थाना नीमच केंट, नीमच सिटी एवं बघाना के संवेदनशील क्षेत्रों में कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा एवं एसपी अंकित जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला जाकर आमजन को त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं सद्भावना के साथ मनाने का संदेश दिया। 

फ्लैग मार्च प्रायवेट बस स्टैंड से प्रारंभ होकर मुलचंद मार्ग, खारीकुआ, मसीही हास्पिटल, जाजु बिल्ड़िंग, घंटाघर, बारादरी, प्रताप चौक, सरदार मोहल्ला, पुरानी कचहरी होते हुए प्रताप चौक पर आकर समाप्त हुआ। नीमच शहर में फ्लैग मार्च के दौरान सीएसपी अभिषेक रंजन (भापुसे), एडीएम लक्ष्मी गामड़, एसडीएम ममता खेड़े, उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा सुश्री वैशाली सिंह, थाना प्रभारी नीमच केंट, थाना प्रभारी बघाना, प्रभारी थाना नीमच सिटी, थाना प्रभारी अजाक, थाना प्रभारी महिला थाना, प्रभारी यातायात सहित जिला मुख्यालय से बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए। 

नीमच पुलिस की आमजनता से अपील- 

जिला पुलिस नीमच द्वारा आमजनता विशेष रूप से युवा वर्ग से अपील की गई है कि, सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं विवादित पोस्ट/संदेश डालने से बचे। अफवाहों पर ध्यान न देवें। त्यौहार को शांतिपूर्ण तरिके से मनायें एवं किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थानें अथवा पुलिस कन्ट्रोल रूम को देवें।